आज 15 मई को बैकुंठ सीमेंट वर्क्स में छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान कल्याणकारी श्रमिक संघ ने अपने युनियन का 18 वां स्थापना दिवस मनाया

आज 15 मई को बैकुंठ सीमेंट वर्क्स में छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान कल्याणकारी श्रमिक संघ ने अपने युनियन का 18 वां स्थापना दिवस मनाया

आज 15 मई को बैकुंठ सीमेंट वर्क्स में छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान कल्याणकारी श्रमिक संघ ने अपने युनियन का 18 वां स्थापना दिवस मनाया

आज 15 मई को बैकुंठ सीमेंट वर्क्स में छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान कल्याणकारी श्रमिक संघ ने अपने युनियन का 18 वां स्थापना दिवस मनाया 


आज 15 मई को बैकुंठ सीमेंट वर्क्स में छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान कल्याणकारी श्रमिक संघ ने अपने युनियन का 18 वां स्थापना दिवस मनाया इस अवसर पर यूनियन के संस्थापक सदस्यों श्री शंकर सिंह निर्मलकर (संरक्षक)कमलेश वर्मा (महासचिव) चरण सिंह निर्मलकर पूर्व (अध्यक्ष) एवं अन्य संस्थापक सदस्यों का सम्मान किया गया।
यूनियन अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने उपस्थित श्रमिकों कर्मचारीयों को संबोधित करते हुए कहा कि "श्रमिक साथियों जय जोहार "
श्रमिक साथियों हमारे युनियन कि स्थापना बहुत ही संघर्ष और आंदोलन रैलियों के साथ हुआ है इस संघर्ष में हमारे पूर्व युनियन प्रतिनिधियों एवं श्रमिकों का संघर्ष हमेशा स्मरण किया जाता रहेगा और इस स्मरण को याद करते हुए 15 मई यूनियन स्थापना दिवस मनाया जा रहा है ताकि आप सभी श्रमिक साथी संघर्ष के लिए तैयार रहें।
श्रमिक साथियों छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद राज्य में लगातार औद्योगिक विकास हुआ है और यह आगे भी जारी है इसमें हमारा तिल्दा-नेवरा क्षेत्र भी शामिल हो गया है इस क्षेत्र में छोटे बड़े दो सौ से अधिक उद्योग खुल चुका है और भी नये उद्योग खुल रहे हैं वहीं दूसरी ओर 55 वर्षों से स्थापित और उत्पादन में अग्रणी रहने वाला सेंचुरी सीमेंट बैकुंठ सीमेंट उद्योग अल्ट्राटेक सीमेंट ग्रुप में शामिल होने के बाद से अपने अधिकांश विभागों को बंद करने का दिखावा करते हुए सीमेंट मील पेकिंग प्लांट के माध्यम से पूर्ववत उत्पादन जारी रखते हुए यहां वर्षों से अपने खून पसीने से सीमेंट उद्योग को अग्रीम पंक्ति में पहुंचाने वाले ठेका श्रमिकों नियमित श्रमिकों कर्मचारीयों को अपने दूसरे संस्थानों में ट्रांसफर कर रहा है या काम से निकालने में लगा हुआ है और श्रमिकों की मांगों एवं समस्याओं को भी नजरांदाज कर रहा है इसलिए हमारा युनियन हर मीटिंग में बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के सभी विभागों को पूर्ववत चालू करने एवं छः वर्ष के लिए गए समझौता को निरस्त करने कि मांग कर रहा है ताकि श्रमिकों को इस मंहगाई के दौर में वेतन वृद्धि एवं समान काम समान वेतन एवं नियमितिकरण का लाभ मिल सके साथ ही टेंपररी अस्थाई श्रमिकों को स्थाई ठेका श्रमिकों के समान वेतन एवं सुविधाएं देने की मांग करते हुए आ रहा है और इन श्रमिकों का काम बंद नहीं किया जाए ।इस विषय पर हमारे युनियन द्वारा बैकुंठ सीमेंट वर्क्स मेनेजमेंट एवं शासन प्रशासन को मांग पत्र भी लगातार दिया जा रहा है लेकिन हमारे मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए आज तक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स एवं शासन प्रशासन द्वारा किसी भी तरह कोई पहल नहीं किया गया है।
इसके साथ ही हमारा युनियन माइनिंग ठेका श्रमिकों के समान संस्थान के अन्य ठेका श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी की मांग छत्तीसगढ़ शासन के समक्ष रखा है । आज इस मंहगाई के दौर में ठेका श्रमिक गरीबी में जीवन यापन करने मजबूर हैं लेकिन श्रमिक साथियों अब हमारी मांगों समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वर्ष 2006 से 2009 के मध्य किया आंदोलन दोहराया जाएगा इसके लिए आप सभी ठेका श्रमिकों नियमित श्रमिकों पेंकिग प्लांट श्रमिकों को एक साथ आकर सहयोग करने के लिए तैयार रहना होगा।
धन्यवाद 
इस समारोह में 
नरेंद्र यादव (अध्यक्ष) रोम दास बर्मन (उपाध्याय) कमलेश वर्मा (महासचिव)हरि शंकर वर्मा (कोषाध्यक्ष) सत्येन्द्र सोनी राजेश वर्मा (संगठन मंत्री) गोविंद बंजारे महेश्वर राय गंगा राम बंजारे रतन यदु (सचिव) लोकनाथ वर्मा भोजराम पाल चंद्रशेखर वर्मा (कार्यकारिणी सदस्य)
 -- चरण सिंह निर्मलकर (पूर्व अध्यक्ष) भगवान दास (पूर्व उपाध्यक्ष) उत्तम चंद, घनश्याम वर्मा, दिल पुकार ,संतोष साहू , सूरज सोनवानी ,रवि यादव , पोषण वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, मूल चंद, संतोष वर्मा, राजेन्द्र साहू, पंच राम यदु ,कमल किशोर यदु , टीका राम, रामप्रसाद वर्मा सोमेश्वर सिंह बघेल, सहित भारी संख्या में श्रमिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3