क्रिएटिव समर कैंप समापन समारोह 2025 दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब द्वारा 4 मई से18 मई तक 15 दिवसी शिविर का समापन समारोह

क्रिएटिव समर कैंप समापन समारोह 2025 दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब द्वारा 4 मई से18 मई तक 15 दिवसी शिविर का समापन समारोह

क्रिएटिव समर कैंप समापन समारोह 2025 दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब द्वारा 4 मई से18 मई तक 15 दिवसी  शिविर का समापन समारोह

धोबी समाज पवित्र और संगठित समाज है - विधायक ईश्वर साहू





क्रिएटिव समर कैंप समापन समारोह 2025 दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब द्वारा 4 मई से18 मई तक 15 दिवसी  शिविर का आयोजन किया गया था 18 मई दिन रविवार को सिटीजन क्लब में  भव्य समापन समारोह की गई जिसमें दल्ली राजहरा, डोंडी, कुसुमकाश जैसेअधिकांश स्कूलों के टॉपर बच्चों को एजुकेशन अवार्ड 2025 से नवाजा गया जिसमें सर्वप्रथमनिर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूलक्लास 12वीसे
दीपेश मिश्रा(95.2%),
कंगना मोरयानी(91.80%]
10वी दीपाली साहू(92.80),नूर फरहत(91.6) ,डीएवी स्कूल 
क्लास 12वी स्वयंग स्निग्धा पुरोहित(90.8%),
क्लास 10वी हृदया अन्न रॉबी(97.2%),
सरस्वती शिशु मंदिर
क्लास 12वी कोमल देशमुख(81.4%),क्लास 10वी 
डॉली यादव( 86%),
आत्मानंद दल्ली राजहरा 
क्लास 10वी आदित्य दुपारे (95.8%),लिटिल बर्ड अकादमी
क्लास10वी टीविजय( 81.16%),
डोडी आत्मानंद
क्लास 10वी रिया केवट(98.83%),
कुसुम क्लास 12वी 
मोक्षा बाफना 95.8% सभी छात्राओं को मोमेंटो भेंट किया गया  दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब के संचालक  विजय बोरकर ने बताया कि 5 वर्षो से लगातार दल्ली के बच्चों एवम बड़ों के लिए समर कैंप वर्क शॉप मे खैरागढ़, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी  जैसे संस्थाओं से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षक प्रशिक्षण देने आते है। इस वर्ष भी हमारे संस्था द्वारा विभिन्न एक्विटी बच्चों को सिखने मिला डीमैक का एक ही उपदेश्य है की बच्चों को इस भागते दौड़ते जिंदगी मे मोबाइल और टी वि जैसे उपकरणों से थोड़ा दूर कर बच्चों के मानसिक व शरीरिक विकास व स्वास्थ्य बेहतर रखने की कोशिश करता है और डांस संगीत व कला से जोड़े रखने का प्रयास करता है इस वर्ष
बच्चों को प्रशिक्षण देने के  लिए दल्ली राजहरा से शिक्षक सारिका, भूमिजा, प्रिया, नेहा, गायत्री, स्नेहा, हेमंत,महेश, अमनदीप, योगेश  प्रशिक्षण में डांस ,म्यूजिक, स्पोकन इंग्लिश, कर्सिव राइटिंग ,ड्राइंग, आर्ट एंड क्राफ्ट ,कैलीग्राफी ,मेहंदी ,रंगोली वैदिक गणित ,अबेकस , मंच संचालन मंच ,और भी बहुत कुछसीखने कोमिला
 बच्चों  के अंदर आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए  मेमोरी डेवलपमेंट गेम, बच्चों के द्वारा प्रदर्शनी के रूप में मॉडल आर्ट एंड क्राफ्ट पेंटिंग जैसे प्रदर्शनी का थी  कार्यक्रम था  समर कैंप 2025 समापन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू, सीएसपी चित्र वर्मा मैम, नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे , समाज सेवकआशुतोष माथुर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्षपूर्वी वर्मा,  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षअशोक बामेश्वर, सिटीजन क्लब अध्यक्ष नितेश छतरी, समाजसेवी का गीतिका साहनी,तुषार सिंह राठौड़, पार्षद वीरेंद्र सिंह, कृष्णा साहू व राघवेंद्र  शर्मा जी, संतोष कोसी उपस्थित थे सभी अतिथियों के द्वारा बच्चों को सर्टिफिकेट मेडल दिया गया इस कार्यक्रम को
सफल बनाने के लिए हेमंत, दादू , श्रीजीत,मिलन, ओम,संपत, सुरेश , आशीष लालवानी विशेष सहयोग रहा

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3