*बेमेतरा:- झेरिया यादव समाज द्वारा तहसील स्तरीय वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन – मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक दीपेश साहू हुए शामिल*
*बेमेतरा:- झेरिया यादव समाज द्वारा तहसील स्तरीय वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन – मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक दीपेश साहू हुए शामिल*
*मेघू राणा बेमेतरा* :- बेरला ब्लॉक के ग्राम सोंड में झेरिया यादव समाज द्वारा तहसील स्तरीय 18 वां वार्षिक अधिवेशन का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री दीपेश साहू शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश मंत्री भाजपा अवधेश सिँह चंदेल ने किया l आयोजन समिति द्वारा श्री साहू समेत अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत पारंपरिक रूप से फूल माला, शाल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें विधायक श्री साहू समेत सभी उपस्थित अतिथियों ने भाग लिया और समाज के कल्याण हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम मे यादव समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने इतना भव्य, सुसंस्कृत और अनुशासित आयोजन के लिए आप सभी को दिल से बधाई और शुभकामनाए दी l साहू ने कहा आज के इस पावन अवसर पर झमाझम बारिश के बावजूद, आप सभी जिस प्रकार अनुशासनपूर्वक भारी संख्या में इस अधिवेशन में उपस्थित हैं – यह अपने आप में यादव समाज की एकजुटता, समर्पण और संस्कृति की जीवंत मिसाल है। उन्होंने कहा आपके इस कार्यक्रम में ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो स्वयं भगवान श्रीकृष्ण, गोपालजी और इन्द्रदेव जी भी आपकी श्रद्धा और समर्पण से प्रभावित होकर उपस्थित हैं। आपने समाज के माध्यम से एक ऐसा दृश्य प्रस्तुत किया है, जो अनुकरणीय है और प्रेरणास्पद भी। मैं स्वयं साहू समाज से हूँ, लेकिन आज यादव समाज ने जिस प्रकार स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। राजनीतिक क्षेत्र में भी हमने यादव समाज को प्रतिनिधित्व देने का कार्य किया है – क्योंकि जब साथ आपका है, तो हमारी जिम्मेदारी भी बनती है कि हम समाज के सशक्त और योग्य व्यक्तियों को अवसर दें। चाहे वह चुनावी मैदान हो या सेवा सहकारी समितियाँ – हर जगह हमने यादव समाज के लोगों को भागीदारी दी है। विधायक साहू ने कहा यादव समाज केवल एक समुदाय नहीं, बल्कि श्रीकृष्ण के आदर्शों और मूल्यों को जीने वाला एक जीवंत दर्शन है। आपके समाज में ऐसे अनेक लोग हैं जो आज सच्चे अर्थों में समाज के लिए भगवान स्वरूप कार्य कर रहे हैं। मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि हमें शिक्षा, संस्कृति और राजनीति – इन तीनों क्षेत्रों में निरंतर आगे आना होगा। सबसे पहले हमें अपनी सोच बदलनी होगी, तभी हम समाज को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी ने कहा था:
“शिक्षा वो शेरनी का दूध है, जो जितना पियेगा वो उतना दहाड़ेगा।”
यह बात हर समाज पर लागू होती है। शिक्षा से ही व्यक्ति, समाज और राष्ट्र का विकास संभव है। हमें बेटियों के साथ-साथ बेटों को भी समान दृष्टि से देखना होगा – तभी समाज संतुलित और समृद्ध बन पाएगा। आज आपके समाज के माननीय विधायक श्री गजेंद्र यादव जी और महापौर श्री मधुसूदन यादव जी जैसे जनप्रतिनिधि समाज का गौरव हैं। मैं उन्हें भी इस अवसर पर बधाई देता हूँ।
अंत में विधायक साहू ने कहा कि विधानसभा चुनाव में यादव समाज से जो समर्थन मिला, वह अविस्मरणीय है। “मैं बेमेतरा विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुआ, यह आप सभी का आशीर्वाद है। मैं सदैव ऋणी रहूंगा और क्षेत्र एवं समाज के विकास के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा।”
कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री भाजपा अवधेश सिंह चंदेल, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि गणेश गौ सेवक, बलराम यादव, जनपद सदस्य सरोज यादव ,लक्षि यादव यादव तहसील अध्यक्ष लक्षि राम यादव, अमलेश यादव, ग्राम उफरा के सरपंच भारत यादव, चंद्राकला जी, होरीलाल जी, ग्राम सोंड के सरपंच शांति मोहन साहू, उद्यो राम यादव, गजानंद यादव, नरेंद्र यादव, अनुज यादव, बिसौहा यादव, पुरुषोत्तम यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।