ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्र के गौरव और अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिक है।

ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्र के गौरव और अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिक है।

ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्र के गौरव और अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिक है।

--------------------
ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्र के गौरव और अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिक है।
___________________________
                      ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देश के वीर जवानों ने पुरे भारत में बेटियों और बहनो के सम्मान और गौरव की बहादुरी से रक्षा की है। यह एक ऐसी उपलब्धि है जो पुरे देश को गौरव से भर देती है। इसलिए बालोद जिला स्वाभिमान मंच के बैनर तले मातृ शक्तियां भारतीय सेना का आभार मनाने निकालेंगी शौर्य और गौरव से भरे सिंदूर यात्रा.....

                         22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगांव में पाकिस्तान से आये इस्लामिक कट्टरपंथी आतंकवादियों के द्वारा भोले भाले पर्यटको को उसकी जाति धर्म पूछ कर उनके परिजनों के सामने ही जिस प्रकार निर्ममता से नर संहार किया गया वो न केवल असहनीय था बल्कि भयानक भी था...जिसका जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार और सशस्त्र बलो ने आतंकवाद के खिलाफ साहसिक और निर्णायक हमला किया तथा आतंकवादी ढांचे को ध्वस्त किया।

                         भारतीय सैन्य अभियान राष्ट्र के गौरव और अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिक है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है- देश न तो झुकेगा और न ही टूटेगा... उन्होंने अपने संकल्प अनुसार देश के बहन बेटियों के सिंदूर पर कुदृष्टि डालने वालों को सबक सिखाया।अब बारी विजय की आकांक्षा से युक्त संगठित हिन्दू नारियों को अपनी संगठन शक्ति दिखाने.का.. इसलिए दिनांक 25/05/25, दिन - रविवार, समय दोपहर 3 बजे, स्थान - कार्यालय ट्रैफ़िक पुलिस के सामने, जय स्तम्भ चौक, बालोद में  नगर भ्रमण करते हुए सिंदूर यात्रा का समापन होगा।


आयोजक.
राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच 
जिला -बालोद
छत्तीसगढ़

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3