ऑपरेशन सिंदूर" रैली के माध्यम से देशभक्ति का संदेश
ग्राम पंचायत भरुवाडडीह कला में आज राष्ट्रभक्ति और जनजागरूकता से ओतप्रोत "ऑपरेशन सिंदूर रैली" का भव्य आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य ग्रामीणों में राष्ट्रीय सुरक्षा, सैनिकों के बलिदान तथा देश की एकता और अखंडता के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।
रैली का शुभारंभ ग्राम पंचायत की माननीय सरपंच श्रीमती चित्ररेखा सेतकुमार बंजारे ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, "इस प्रकार की रैलियाँ युवाओं को देशप्रेम और जिम्मेदारी की भावना से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। हमें गर्व है कि हमारे गाँव से ऐसी पहल की जा रही है। इस अवसर पर पंचायत के उप सरपंच भागदास चतुर्वेदी ने भी उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा, "ऑपरेशन सिंदूर केवल एक रैली नहीं, बल्कि यह एक संदेश है – कि हम सब भारत माता के सच्चे सिपाही हैं। शिक्षक श्री धीरेंद्र कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को देशभक्ति से प्रेरित करते हुए कहा, "हमें अपने सैनिकों के बलिदान को समझना होगा और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना होगा। ऐसे आयोजन हमारे बच्चों को सही दिशा प्रदान करते हैं। रैली में भारी संख्या में ग्रामीण, महिला मंडल, छात्र-छात्राएँ और युवाओं ने भाग लिया। पूरे गाँव में देशभक्ति के नारों – "भारत माता की जय", "वंदे मातरम्", और "जय हिंद – जय भारत" की गूंज रही |