*बरसात से पूर्व ही समस्याओं का निवारण करना चाहिए:–आशीष गुप्ता*
चिखलाकसा:–भाजपा युवा नेता नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड क्रमांक 10 इंदिरा कॉलोनी निवासी आशीष गुप्ता ने कहा कि बरसात से पूर्व ही सड़क किनारे इसे वृक्ष जिनकी शाखाएं बिजली के तारो को छू रही है उन्हें काट देना चाहिए ताकि बरसात के समय तेज हवा होने पर किसी भी प्रकार की क्षति न हो।
आशीष गुप्ता ने बिजली विभाग के सभी नियमित और ठेकेदारी कर्मचारियों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि वो लोग धूप बरसात ठंड सभी मौसमों में हमें अपनी सुविधाएं देते है।
बस थोड़ी थोड़ी बातों को और ध्यान पूर्वक करने से हम असुविधाओं से बच सकते हैं।
आशीष गुप्ता ने बताया कि पूर्व वर्ष में भरी आंधी तूफान आने की वजह से पेड़ के गिरने से छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विभाग सहित BSP के विद्युत विभाग को काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी और एक से दो दिनों तक विद्युत सप्लाई प्रभावित हुआ था इस लिए इस वर्ष भी ऐसा न हो पूर्व से ही निवारण करने से हम सभी समस्याओं से बच सकते है।