ग्राम केसला में श्री हरि एनिमल केयर रेस्क्यू सेंटर के सदस्यों द्वारा आयोजित भगवान सत्यनारायण कथा
खरोरा: ग्राम केसला में श्री हरि एनिमल केयर रेस्क्यू सेंटर के सदस्यों द्वारा आयोजित भगवान सत्यनारायण कथा में अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर - श्री नवीन कुमार अग्रवाल जी सम्मिलित होकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किए।
इस दौरान उनके रेस्क्यू सेंटर एवं उनकी देखरेख की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। जहां उनके द्वारा क्षेत्र में कही भी असहाय पशुओ, दुर्घटना ग्रस्त मवेशियों का इलाज व देख भाल का कार्य निस्वार्थ रूप से किया कर रहा है। इस पुनीत कार्य हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं तथा यह सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभाग से वार्ता कर हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी प्रदान किया।
गौ माता न केवल धार्मिक दृष्टि से पूजनीय हैं, बल्कि हमारे ग्रामीण जीवन, जैविक खेती और पर्यावरण संरक्षण में उनका योगदान अमूल्य है। उन्हें पोषण देना, उनका संरक्षण करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।