तिल्दा नेवरा ।
दिलीप वर्मा।
तिल्दा नेवरा शहर व क्षेत्र के पत्रकारों का सम्मान कार्यक्रम सभापति रानी सौरभ जैन ने किया आयोजन।
आज विश्व हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर तिल्दा नेवरा शहर व क्षेत्र के पत्रकारों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, यह कार्यक्रम नगर पालिका के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के सभापति रानी सौरभ जैन के द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें तिल्दा नेवरा शहर व क्षेत्र के पत्रकारगण बड़ी संख्या में शामिल हुए जिनका सम्मान किया गया, इसके पूर्व सभापति रानी सौरभ जैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है आज पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों का सम्मान करने का अवसर मिला, उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह का यह अवसर मुझे मिले और पत्रकारों का परस्पर सहयोग हमेशा बना रहे।
भाजपा नेता सौरभ जैन ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी एवं सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया ।
साथ ही पत्रकार दिलीप वर्मा सहित कई पत्रकारों ने अपने-अपने विचार भी रखे, पत्रकारों ने कार्यक्रम की प्रशंसा कर कहा कि पत्रकार सम्मान के भूखे होते है।यह वह अवसर है जब काफी लंबे अर्से बाद इस तरह पत्रकारों का सम्मान किया जा रहा है जो कि हमारे लिए गौरव की बात है। इसके लिए सभी पत्रकारों ने रानी सौरभ जैन को बधाई दी।
साथ ही पत्रकारों ने आपसी छुटमुट विवाद को छोड़कर पत्रकार एकता पर जोर दिया।
साथ ही बड़ी संख्या में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, , के साथ साथ यूट्यूब, पोर्टल के लटकर उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पत्रकारों सहित कुछ भाजपा नेता भी उपस्थित हुए ।