*कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा कनकी में निशुल्क पौध वितरण*
राज्य शासन द्वारा सुशासन के लक्ष्य को साकार करने के उद्देश्य से कनकी में आयोजित "सुशासन समाधान शिविर" के अंतर्गत कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा आमजन को निशुल्क पौधों का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में हरियाली बढ़ाना, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना तथा किसानों को फलदार वृक्षों से आर्थिक लाभ दिलाना रहा।
शिविर में आम, अमरूद, नींबू, आंवला जैसे फलदार पौधों का वितरण किया गया।जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने पौध वितरण में सक्रिय सहभागिता निभाई और स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण व पौधों की देखभाल के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने लोगों को जैविक खेती, पौध संरक्षण तकनीक, और जल संसाधन प्रबंधन जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आगे भी इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हो सकें।इस कार्यक्रम में धीरेंद्र कुमार वर्मा, कांत कुमार, दिनेश कुमार साहू, विनोद देवांगन, भारत लाल धुरंधर तथा हेमलाल नेताम आदि ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण विकास की दिशा में एक सार्थक कदम बताया।