*पहली बार देख कर अनुभव किया प्रकाश का परावर्तन, अपवर्तन और विवरतन*

*पहली बार देख कर अनुभव किया प्रकाश का परावर्तन, अपवर्तन और विवरतन*

*पहली बार देख कर अनुभव किया प्रकाश का परावर्तन, अपवर्तन और विवरतन*

*पहली बार देख कर अनुभव किया प्रकाश का परावर्तन, अपवर्तन और विवरतन*

खरोरा 

फन विद फिजिक्स कैंप में खरोरा के बच्चों ने भौतिकी के नियमों को समझा

छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर रायपुर के 3 दिवसीय साइंस कैंप " फन विद फिजिक्स" में पीएम श्री भरत देवांगन सेजेस खरोरा से 7 छात्र छात्राएं शामिल हुए। इन्होंने भौतिकी के विभिन्न नियमों को एक नए तरीके से समझा।

*पहला दिन*

पहला दिन मुख्य रूप से प्रकाश और उसके गुणों पर केंद्रित रहा। बच्चों ने लेजर पॉइंटर दर्पण प्रिज्म और पानी के गिलास जैसी आसान वस्तुओं की सहायता से प्रकाश का सीधा गमन] परावर्तन अपवर्तन छाया निर्माण और विवर्तन जैसे सिद्धांतों को प्रत्यक्ष रूप से देखा और समझा। छात्रों ने स्वयं पिनहोल कैमरा बनाकर उसकी कार्यप्रणाली का अनुभव किया।

*दूसरा दिन*

बल, वायु, द्रव घनत्व और सतही तनाव जैसे विषयों पर आधारित था। छात्रों ने पेरिस्कोप का निर्माण किया। गैर-न्यूटोनियन द्रव बनाया, और वायुदाब, सतही तनाव, क्रोमैटोग्राफी तथा साइफनिंग जैसी घटनाओं को प्रयोगों के माध्यम से अनुभव किया।

*तीसरे और अंतिम दिन* 

विद्युत चुम्बकत्व और हाइड्रोलिक सिद्धांतों से जुड़ी गतिविधियाँ कराई गईं। छात्रों ने सिरिंज और पाइप से हाइड्रॉलिक सिस्टम बनाकर बल के संचार को समझा। LED जलाने के लिए सीरीज और पैरेलल सर्किट तैयार किए और चुम्बक व बैटरी के साथ चुम्बकीय बल रेखाओं का चित्रण किया। कैम्प का मुख्य आकर्षण अंतिम दिन आयोजित क्विज प्रतियोगिता रही जिसमें खरोरा से गौरव साहू एंड ग्रुप को प्रथम और जारा अली एंड ग्रुप को द्वितीय स्थान मिला।

इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को भौतिकी जैसे जटिल विषय को सरल रोचक और अनुभवात्मक तरीके से समझाना था जिसे प्रोफ़ेसर डॉ महबूब आलम एंड टीम ने बखूबी समझाया। रीजनल साइंस सेंटर के महानिदेशक डॉ. एस. कर्मकार ने कहा कि विज्ञान को बच्चों के लिए जितना रोचक और क्रियात्मक बनाया जाए उतनी ही उनकी समझ और कल्पनाशक्ति विकसित होती है। छात्रों के साथ पीएम श्री भरत देवांगन सेजेस खरोरा से सहायक शिक्षिका प्रीति मिश्रा उपस्थित थी जिन्होंने विद्यार्थियों को कैंप में सम्मिलित होने के लिए प्राचार्या श्रीमती रजनी मिंज एवं श्री हरीश देवांगन के प्रति आभार व्यक्त किया ।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3