*एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी।*
*एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी।*
*जिला बेमेतरा, थाना साजा पुलिस टीम की कार्यवाही।*
*अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करने वाला आरोपी साजा पुलिस के गिरफ्त में।*
*अवैध मादक पदार्थ गांजा 02 किलो 192 ग्राम के साथ आरोपी गिरफ्तार।*
*बेमेतरा पुलिस का संदेश: अब नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी।”*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है।
*इसी क्रम में 26 मई 2025 को थाना साजा स्टाफ को* जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि एक व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु मोटर सायकल टीवीएस एक्सल में बेरला की ओर से कोदवा तरफ आ रहा है कि सूचना पर थाना साजा स्टाफ द्वारा ग्राम कोदवा फैमिली रेस्टोरेंट ढाबा के सामने बेमेतरा-दुर्ग मेन रोड के पास जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।
*रेड कार्यवाही के दौरान* कोदवा फैमिली रेस्टोरेंट ढाबा के सामने बेमेतरा-दुर्ग मेन रोड के पास ग्राम माटरा निवासी गैंदराम पटेल को अवैध रूप मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु परिवहन करते पकडा गया।
*आरोपी* गैंदराम पटेल पिता शंकर पटेल उम्र 55 साल साकिन माटरा थाना साजा जिला बेमेतरा के कब्जे से एक सफेद रंग की पलास्टिक बोरी के अंदर 04 पैकेट प्रत्येक पैकेट खांकी रंग के सेलो टेप में पैकिंग किया हुआ मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 02 किलो 192 ग्राम कीमती 25,000/- रूपये एवं एक मोटर सायकल टीवीएस एक्सल सुपर क्रमांक CG 07 AA 4332 कीमती 15,000/- रू. जुमला कीमती 40,000 रूपये को जप्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
*उक्त कार्यवाही मे* थाना प्रभारी साजा उप निरीक्षक राकेश कुमार साहू, सउनि बनवाली राम सोनकर, प्रधान आरक्षक पवन राजपूत, आरक्षक अर्जुन धुर्वे, अमित सिंह, राजू यादव एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
*इस कार्यवाही से यह स्पष्ट हो गया है कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को अब बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन ने समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। पुलिस का संदेश:अब नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी।”*