*शासकीय प्राथमिक शाला बिठिया से गौरव ने कक्षा 5वी की मेरिट सूची में बनाया अपना स्थान*।
शासकीय प्राथमिक शाला बिठिया वि .ख . तिल्दा से गौरव साहू पिता वेदराम साहू , माता कुन्ती साहू ने कक्षा 5वी की बोर्ड परीक्षा में 96% अंक प्राप्त कर जिला के मेरिट सूचि में सातवॉ स्थान प्राप्त किया है। गौरव की इस अभूतपूर्व सफलता से ग्रामवासी व शाला परिवार गौरान्वित है। उनकी सफलता पर समस्त ग्रामवासी व शाला परिवार बिठिया ने उन्हे बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना व्यक्त किया है ।