*11 वीं में मोनिका वर्मा रही प्रथम स्थान पर*
विकासखंड तिल्दा,शा. उच्च. मा.वि. असौंदा की छात्रा मोनिका वर्मा छ.मा. शि.म.11 वीं में 96% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही। छात्रा ने इस उपलब्ध का श्रेय अपने विद्यालय के शिक्षकों के साथ अपने माता पिता को दिया है | मोनिका के पिता सुनील वर्मा,माता योगेश्वरी वर्मा दादा,थानसिंह वर्मा, मामा धीरेंद्र कुमार वर्मा और परिवारजनों ने छात्रा की इस उपलब्ध पर शुभकामनाएं व्यक्त की है।