*कारेसरा में निकाला गया तिरंगा यात्रा*

*कारेसरा में निकाला गया तिरंगा यात्रा*

*कारेसरा में निकाला गया तिरंगा यात्रा*

*कारेसरा में निकाला गया तिरंगा यात्रा*


बेमेतरा@ देशभक्ति और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अटूट संकल्प का प्रतीक " तिरंगा यात्रा "
आपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस और वीरता को नमन करते हुए आज ग्राम -कारेसरा में पंचायत के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया। और गली भ्रमण किया तथा वीर जवानों, वीर शहीदों का जयकारा लगाया गया नमन किया गया। उक्त अवसर पर सरपंच शारदा भुनेश्वर चंद्राकार, पूर्व सरपंच रामअवतार साहू, नारद साहू, रमेश साहू, दुर्गा डोण्डेय, मनोज चौहान, नरेंद्र टण्डन, बिसाहिन साहू व सुमन साहू,पुनौतिन मानिकपुरी, कजला पात्रे, दुलार यादव, और गाँव में संगठित स्व सहायता समुह के सैकड़ो माताऐं बहनें उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3