तिल्दा नेवरा ।
दिलीप वर्मा।
छपोरा के ग्रामीण सरपंच के साथ पहुंचे नेवरा थाना अवैध शराब बिक्री को लेकर दिया ज्ञापन ।
आज शुक्रवार दोपहर लगभग 1:00 बजे तिल्दा ब्लॉक के ग्राम छपोरा के ग्रामीण नेवरा थाना पहुंचे और गांव में हो रही अवैध शराब बिक्री के खिलाफ थाना में ज्ञापन दिए,
गांव के सरपंच गजानंद वर्मा सहित ग्रामीण महिला पुरुषों ने बताया कि गांव में जमकर अवैध शराब बिक्री हो रही है, कोचिया पद्धति गांव में चल रहा है, और जगह-जगह अवैध शराब बेची जा रही है जिसके चलते गांव का माहौल काफी खराब हो गया है जिसे बंद कराने की मांग को लेकर थाना पहुंचे हैं और ज्ञापन दे रहे हैं।
यहां बताना लाजमी होगा कि तिल्दा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर अवैध शराब बिक्री हो रही है वहीं खरोरा क्षेत्र में भी जमकर अवैध शराब बिक्री की जा रही, सुबह से देर रात तक बड़ी आसानी से गांव गांव में अवैध शराब उपलब्ध हो जाता है। गांव गांव में बिक रही अवैध शराब की सुशासन तिहार में जमकर शिकायतें प्राप्त हुई है और आबकारी एवं पुलिस द्वारा शिकायत के बाद छूट मूट कार्रवाई की जा रही है।
इधर अवैध शराब बिक्री से गांवों का माहौल काफी खराब हो रहा है।