सोसाइटीयों में खाद एवं बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराएं - डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग जिले के सहकारी सोसाइटियों में खाद एवं धान के बीज की किल्लत से किसानों को हो रही परेशानियों पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग कलेक्टर अभिजीत सिंह से किया है,पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि इस वर्ष मानसून समय पूर्व दस्तक दे रहा है,किसान खेती के कामों में जुटे हुए है लेकिन किसानों को सोसायटी से खाद बीज व अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है,सोसायटियों की ओर से खरीफ वर्ष के लिए किसानों को खाद और बीज न्यूनतम दाम पर उपलब्ध कराया जाता है।लेकिन फिलहाल सोसायटियां आपूर्ति करने में सक्षम नहीं हो पा रही हैं,जिस अनुपात में किसानों को उसकी जरूरत होती है उस अनुपात में उन्हें इसकी सप्लाई सोसाइटियों के माध्यम से नहीं मिल पा रही है।ऐसे में जिले के किसान भटक रहे हैं तथा देरी की वजह से किसान मजबूरी में निजी बाजार से महंगे दामों में खाद एवं बीज लेने को मजबूर हो गए हैं तथा निजी दुकानदार मौके का फायदा उठाकर अधिक दाम में खाद बीज बेच रहे हैं,इससे किसानों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,जबकि खाद बीज को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री लगातार निगरानी रखने के निर्देश दे रहे हैं।लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी और कमीशनखोरी के कारण निगरानी ठीक से नहीं हो रही,ऐसे में खाद बीज की कालाबाजारी भी बढ़ रही है तथा अमानक खाद बीज को खपाने का काम धड़ल्ले से जारी है।इससे किसानों को दोहरी मार पड़ रही है।अधिक दाम के बावजूद अमानक खाद एवं बीज को खपाया जा रहा है,जिससे भविष्य में किसानों के धान का उत्पादन प्रभावित होगा।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने जिला कलेक्टर से मांग किया है कि दुर्ग जिले की सोसाइटीयों में खाद एवं बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं ताकि किसानों से हो रही लूट को रोका जा सके।