डौंडीलोहारा मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा सहित भाजपाइयों ने की संगठन महामंत्री पवन साय और सांसद संतोष पांडे से मुलाकात
डौंडीलोहारा मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा सहित भाजपाइयों ने की संगठन महामंत्री पवन साय और सांसद संतोष पांडे से मुलाकात
बालोद/ डौंडीलोहारा। विगत दिनों बालोद आगमन के दौरान भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय और सांसद संतोष पांडे से रेस्ट हाउस और कला केंद्र में भाजपा नेताओं ने मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख और वरिष्ठ नेता यशवंत जैन की मौजूदगी में डौंडी लोहारा की मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा सहित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिग्गज नेताओं से मुलाकात की और संगठन की मजबूती के लेकर चर्चा की। लगातार चुनाव में मिली जीत को लेकर संगठन महामंत्री पवन साय ने मंडल अध्यक्ष को इसी तरह एक जुटता के साथ काम करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर परइस अवसर पर जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख, यशवंत जैन, मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा, डौंडी लोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम, महामंत्री दुष्यंत गिरी गोस्वामी, सोमेंद देशमुख, मंडल उपाध्यक्ष संदीप लोढा, अध्यक्ष जनभागीदारी जसराज शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहन निषाद, मंत्री धर्मेंद्र निषाद, पलास गुप्ता, धीरज जैन, पार्षद सूर्य कला, ममता यादव, रेवती कोलियारे, दिलीप बाफना उत्तम मालेकर हिरेन्द गायकवाड़ बीरसिह ठाकुर प्रणव साहू पुनीत देशमुख, देव देवांगन, प्रीतम साहू प्रणब साहू, धन्नू यादव, निखिल शर्मा, लोकेश दुबे, गिरधारी आदि मौजूद रहे।