किस्मत हाथों की लकीरों में नहीं लिखी होती, इसे तो कढ़ी मेहनत कर खुद लिखना पढ़ता है

किस्मत हाथों की लकीरों में नहीं लिखी होती, इसे तो कढ़ी मेहनत कर खुद लिखना पढ़ता है

किस्मत हाथों की लकीरों में नहीं लिखी होती, इसे तो कढ़ी मेहनत कर खुद लिखना पढ़ता है

किस्मत हाथों की लकीरों में नहीं लिखी होती, इसे तो कढ़ी मेहनत कर खुद लिखना पढ़ता है


खरोरास्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल, केसला ( खरोरा ) में पढ़ रहे होशिल चौहान ने अपनी किस्मत लिखने की शुरुवात कर दी है | होशिल चौहान ने कक्षा पांचवीं में 91.5% अंक हासिल कर अपनी शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उन्होंने अपनी शाला, अपने गुरुजनों और चौहान परिवार वालो का मान सम्मान बढ़ाया है | हम सब की तरफ से होशिल चौहान को बहुत बहुत बधाइयां और हम आशीर्वाद देते है कि तुम मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो, की तुम्हारी सफलता शोर मचाती रहें |



श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3