सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की विधायक दीपेश साहू

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की विधायक दीपेश साहू

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की विधायक दीपेश साहू

बेमेतरा:- जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है – दीपेश साहू

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की विधायक दीपेश साहू



*मेघू राणा बेमेतरा*। 

आज बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपेश साहू ने एक बार फिर अपने कर्तव्यों और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मानवता की मिसाल पेश की। ग्राम सिंगदेही मे आयोजित समाधान शिविर से लौटते समय विधायक दीपेश साहू बेरला की ओर जा रहे थे। इस दौरान सोरला मोड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति सड़क हादसे में पुलिया के नीचे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला।

घटना को देखकर विधायक साहू ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और बिना विलंब किए घायल व्यक्ति को अपने फॉलो वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बेरला भिजवाया। उन्होंने मौके पर ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और चिकित्सकों से संपर्क कर तत्काल व उचित इलाज के निर्देश भी दिए।

विधायक साहू ने घटना पर संवेदना जताते हुए कहा:

“जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। घायल व्यक्ति की मददकरना मेरा फर्ज था, और मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि सड़क पर कोई भी व्यक्ति संकट में हो तो उसकी मदद के लिए हम सबसे पहले खड़े हों। मैं जनता से भी अपील करता हूं कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और मानवता के इस धर्म को निभाएं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3