मां कौशल्या धाम के दर्शन के लिए पहुंचे छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप।

मां कौशल्या धाम के दर्शन के लिए पहुंचे छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप।

मां कौशल्या धाम के दर्शन के लिए पहुंचे छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप।

तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।

मां कौशल्या धाम के दर्शन के लिए पहुंचे छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप।

धाम के पीठाधीश्वर संत श्री राम बालक दास महात्यागी का लिया आशीर्वाद।

बालोद जिला में मां कौशल्या धाम का निर्माण चल रहा है छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप मां कौशल्या धाम का दर्शन करने पाटेश्वर आश्रम पहुंचे उन्होंने संत श्री राम बालक दास महात्यागी का आशीर्वाद लिया और ब्रह्मलीन गुरुदेव राजयोगी बाबा के समाधि में दर्शन पूजन किया, पत्रकारो से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप जी ने कहा कि मैं लगभग 15 वर्षों से श्री पाटेश्वर आश्रम आते रहा हूं और गुरुदेव राम बालक दास जी का आशीर्वाद मुझे सदा मिला है क्योंकि अब पाटेश्वर आश्रम विश्व के लिए ऐतिहासिक मां कौशल्या धाम बन रहा है ऐसे में हम सब की भूमिका है कि संत श्री राम बालक दास जी को अपना सहयोग प्रदान करें ताकि 2026 में छत्तीसगढ़ की बेटी माता कौशल्या रामलला को गोद में लेकर यहां स्थापित हो सके उन्होंने धाम के निर्माण में अपना सहयोग देते हुए तटबंध निर्माण के लिए निर्देश भी अधिकारियों को दिए साथ ही आने वाले बारिश के मौसम में वन विभाग के द्वारा वृहद वृक्षारोपण करके मां कौशल्या धाम के सात एकड़ के परिसर को हरा भरा करने का आदेश भी दिया।
संत श्री राम बालक दास जी ने कहा कि श्री केदार कश्यप जी और उनके पिताजी स्व बलिराम कश्यप जी ने वनवासी क्षेत्र में सनातन हिंदू धर्म के लिए सदा कार्य किया है इसलिए यह हमारे सदा प्रिय रहे हैं इस अवसर पर पूरे बालोद जिला के वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहे।
साथ ही इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के तिल्दा राज प्रधान व भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक ठाकुर राम वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3