बेमेतरा छत्तीसगढ़ सिन्हा कलार समाज जिला बेमेतरा का जिला कार्यकरणी बैठक रखा गया
*मेघू राणा बेमेतरा*।बेमेतरा छत्तीसगढ़ सिन्हा कलार समाज जिला बेमेतरा का जिला कार्यकरणी बैठक रखा गया। बेमेतरा के रेस्ट हाऊस में युवा मंच कलार समाज के विस्तार को ले कर विभिन्न चर्चाएं हुए, जिला अध्यक्ष शिवझड़ी सिन्हा ने बताया कि युवा हमारे समाज के रीड की हड्डी है, समाज के नीव है, और समाज के युवा शक्ति का सम्मान हो, इस प्रकार से मंडल में युवा का विस्तार, वृद्ध जन,और पर्यावरण के संबंध विचार, और महुआ बोर्ड को ले कर युवा मंच जिला द्वारा कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप जाएगा प्र. उपाध्यक्ष देवलाल सिन्हा ने बतया की 13 मई को होने वाले सम्मान समारोह में कलार समाज कार्यकर्म में सभी का सहयोग रहे, वा विभिन्न कार्यक्रम हेतु चर्चा हुए,