मल्हार राज झेरिया धोबी रजक समाज सिरगिट्टी बिलासपुर की वार्षिक बैठक दिनांक 20,,,4,,,,2025 दिन रविवार को बहुत बढ़िया सभी के सहयोग से सभी की उपस्थिति से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, सबसे पहले संत सिरोमणी गाडगे महाराज की और नेता धोबिन दाईं की छायाचित्र पर फूल माला चढ़कर तिलक लगाकर आरती उतार कर पूजा अर्चना किया गया, तत्पश्चात , सभी महानुभावों का सम्मान किया गया, सभी ने अपने उद्बोधन से आशीर्वचन दिया हम सभी का मार्गदर्शन किया,,, आय व्यय का बैयरा प्रस्तुत किया गया, चर्च परिचर्चा हुई, सभी ने अपने विचार रखे, एवं समाज के लिए क्या अच्छा कर सकते हैं उसके लिए सभी ने अपने सुझाव भी दिए, बहुत बढ़िया सफल आयोजन रहा सबको बधाई सबका बहुत-बहुत धन्यवाद आभार,,,, अपना अमूल्य समय निकाल कर सभी आए, आगे भी कार्यक्रम में सभी मिलकर आएंगे और सहयोग करेंगे और कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।। सबका धन्यवाद सबका आभार,,,, संत सिरोमणी गाडगे महाराज की जय नेता धोबिन दाईं की जय रजक धोबी समाज की झेरिया धोबी रजक समाज की जय 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐🌹🌹🌹🙏🙏🙏 शुभेच्छा संदीप रजक बिलासपुर छत्तीसगढ़