बेमेतरा:- शासकीय नवीन महाविद्यालय, बेरला में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन
विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल
*मेघू राणा बेमेतरा* । शासकीय नवीन महाविद्यालय, बेरला में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री दीपेश साहू जी थे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में बेरला नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विशाल देशलहरा, उपाध्यक्ष श्री संतोष साहू तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रेमलता गौरे मंचासीन रहीं। कार्यक्रम में यतीश द्विवेदी, बलराम सिवारे, लक्ष्मी लता वर्मा, मानक चतुर्वेदी, जीतेंद्र जैन, रमा बाई गौतम सहित समस्त पार्षदगण की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। छात्रा कविता गजेंद्र द्वारा सरस्वती वंदना, हेमा एवं तनु पाटिल द्वारा स्वागत गीत तथा छत्तीसगढ़ राज्य गीत की प्रस्तुति ने वातावरण को भावविभोर कर दिया। प्राचार्य डॉ. प्रेमलता गौरे ने स्वागत भाषण में महाविद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं अन्य उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
समारोह में साहित्य, खेल, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मंचस्थ अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक श्री दीपेश साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षा ही किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने की पहली सीढ़ी है। यदि संघर्ष और लगन साथ हो, तो सफलता सुनिश्चित है।” उन्होंने अपने जीवन संघर्ष साझा करते हुए बताया कि 2018 में शिक्षक की नौकरी छोड़कर उन्होंने जनसेवा का मार्ग अपनाया और जनता के विश्वास से आज वे जनप्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल, सोशल मीडिया और व्यर्थ की गतिविधियों से दूर रहकर शिक्षा में मन लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “दुनिया केवल सफलता देखती है। सपनों को पूरा करने के लिए उन्हें स्पष्ट रूप से देखना और उस दिशा में लगातार प्रयास करना आवश्यक है।”
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आस्था तिवारी एवं श्री युवराज पावले द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर के पार्षदगण, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कार्यालयीन कर्मचारी श्री मोतीलाल साहू, श्री अविनाश सिंह राजपूत, श्री कीर्तन ध्रुव, श्री रामरतन बंजारे, श्री राकेश सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह समारोह विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन और उनके सर्वांगीण विकास हेतु एक प्रेरणादायी पहल सिद्ध हुआ।