ग्राम भारती जिला रायपुर के कनकी विद्यालय में कार्यालीन आर्थिक अभिलेख पंजी का निरीक्षण

ग्राम भारती जिला रायपुर के कनकी विद्यालय में कार्यालीन आर्थिक अभिलेख पंजी का निरीक्षण

ग्राम भारती जिला रायपुर के कनकी विद्यालय में कार्यालीन आर्थिक अभिलेख पंजी का निरीक्षण

ग्राम भारती जिला रायपुर के कनकी विद्यालय में कार्यालीन आर्थिक अभिलेख पंजी का निरीक्षण 


खरोरा(कनकी) सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर रायपुर के अंर्तगत तीन संकुल कनकी (खरोरा) तुलसी(नेवरा) और दोन्देकला संकुल के 24 शिशु मंदिर के कार्यालय प्रमुख और प्रधानाचार्य ग्राम भारती के अध्यक्ष पुनाराम वर्मा सचिव सुरेंद्र सहसचिव तोषण साहू जिला कोषाध्यक्ष डोमार वर्मा जिला समन्वयक मुकेश साहू के मार्गदर्शन में अपने अपने विद्यालय से विभिन्न अभिलेख जिसमे आय व्यय रोकड पंजी, लेजर पंजी,मासिक शुल्क संग्रह पंजी, दैनिक शुल्क पंजी, रशीद बुक, अग्रिम पंजी, बिल बाउचर, बैंक पास बुक, बैंक समाधान पंजी का निरीक्षण हुवा। 

ग्राम भारती समिति पूरे छत्तीसगढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर में हर वर्ष अपने अपने विद्यालय का आर्थिक निरीक्षण कराकर सीए से आडिट करवाते है जिससे समाज में शिशु मंदिर की विश्वसनीयता बनी रहे। समाज द्वारा बच्चो के फीस के रूप में दिया गया राशि को यहां के शिक्षक इतने सेवा भाव समर्पण और ईमानदारी से कार्य करते है जिसमें एक रुपए का भी हिसाब किताब रखा जाता है इसलिए हर वर्ष प्रत्येक विद्यालय में आय व्यय का निरीक्षण किया जाता है। 

आज के कार्यालयिन निरीक्षण में संकुल प्रमुख तुलसी राम वर्मा, कामदेव साहू, गंगूराम वर्मा और भैंसा विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना सोनी देवरी विद्यालय की प्रधानाचार्य येलन वर्मा तुलसी से अन्नपूर्णा वर्मा किरना से सविता वर्मा सांकरा से संगीता वर्मा रायखेड़ा से थानेश्वर सोनवानी तरपोंगी से तुलसी राम और संध्या महानंदे कोसरंगी से गंगूराम, कोरासी से उमाशंकर साहू, संकरी से तुलसीराम साहू, बनरसी से हेमंत पटेल, पचरी से भारत दास, और स्थानीय समिति शहीद युगल किशोर वर्मा कनकी के अध्यक्ष गैंदराम वर्मा उपाध्यक्ष लालजी सेन सचिव संतोष वर्मा सहसचिव श्रीमती सोना वर्मा सदस्य अशोक साहू प्यारे लाल नशीने, वेदराम वर्मा, सुरेश शर्मा, कनकी के प्रधानाचार्य, अश्वनी पाठक श्रीमती लता वर्मा की उपस्थिति रही।


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3