भीषण गर्मी से पक्षियों को बचाने डॉ.प्रतीक उमरे की पहल, निशुल्क सकोरे वितरण अभियान की किया शुरूवात
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा सराहनीय पहल करते हुए निशुल्क सकोरे वितरण की शुरुवात कि गई।जिसमें प्रथम चरण में उनके द्वारा पोटिया स्थित प्राथमिक पाठशाला के छात्र छात्राओं को निशुल्क सकोरे वितरित कर पक्षियों के लिए दाना और प्यास बुझाने के लिए पानी सकोरों में रखने का संकल्प दिलाया गया।डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि गर्मी में बढ़ते तापमान से निजात दिलाने का सबसे सरल साधन पानी है।यह जितना इंसान को जरूरी है उतना ही पशु-पक्षियों के लिए भी।लोगों के लिए तो जगह-जगह प्याऊ व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल ही जाती है,लेकिन पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है।
ऐसे में लोगों की जिम्मेदारी है कि वे पक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था करें,ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पंछियों को राहत मिल सके।डॉ. प्रतीक उमरे ने छात्रों से उनके आसपास के लोगो को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करने कहा कि वे अपने घरों की छतों,दफ्तरों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी कम से कम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें तथा आम जनमानस से भी अपील किया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए सकोरे में जल एवं दाना अपनी छत, आंगन, बगीचे या किसी सुरक्षित जगह पर रखे,गर्मी की वजह से हर साल पानी नही मिलने के कारण काफी पक्षियों की मौत हो जाती है,इस छोटे से प्रयास से बहुत से पक्षियों का अनमोल जीवन बचाया जा सकता है।डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि सकोरे का निःशुल्क वितरण आगे भी जारी रहेगा।