पीलिया के प्रति लोगों में जागरूकता लाने पहल करे स्वास्थ्य विभाग - डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग में पीलिया के मरीज मिलने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पीलिया का दुर्ग में दस्तक देना चिंताजनक है।गंदगी के बीच से गुजरी पाइप लाइनों से लोगों को गंदा पानी सप्लाई होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।इसकी मुख्य जड़ प्रदूषित पेयजल,गंदगी व खान-पान में गड़बड़ी है।अनियमित खान-पान को व्यक्ति खुद नियंत्रित कर सकता है,जबकि वार्डों में साफ-सफाई व प्रदूषित पेयजल को सुधारने का काम नगर निगम का है।नगर निगम प्रशासन द्वारा साफ पानी की सप्लाई या फिर वार्डों में फैली गंदगी की रेगुलर सफाई के लिए प्रयास नहीं करना बेहद दुर्भाग्यजनक है।स्थिति ऐसी है की लोगाें को खुद सतर्कता बरतनी पड़ेगी।शहर की वार्डों की बात तो दूर निगम प्रशासन साफ-सफाई को लेकर इतना लापरवाह है कि जहां जल गृह विभाग का कार्यालय है वहीं की साफ-सफाई नहीं करवा पाता है,वही आस पास गंदगी पसरी रहती है।ऐसे में वार्डों की सफाई की बात बेमानी सी लगती है।शहर के वार्डों की स्थिति देखें तो वर्तमान में कहीं भी रोजाना साफ-सफाई नहीं करवाई जा रही है।गंदगी से नालियां जाम पड़ी रहती हैं।इसमें से गुजरी पाइप लाइन लीकेज होने के कारण घरों में गंदा पानी पहुंचने की संभावना लगातार बनी रहती है।किसी भी बीमारी के रोकधाम का उपाय करने के बजाय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जब बीमारी फैलती है तब तामझाम का दिखावा करते हैं,फिर भूल जाते हैं।डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि पीलिया का इलाज लंबे समय तक चलता है।मरीज के साथ साथ उसका पूरा परिवार परेशानी झेलता है।इसलिए रोकधाम के लिए प्रशासन को तत्काल कदम उठाना चाहिए ताकी इसके चपेट में आकर कोई काल का ग्रास ना बने।रोग की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन को इसके नियंत्रण के लिए निशुल्क इलाज की पहल करनी चाहिए तथा शिविर व अन्य कार्यक्रमों के जरिए लोगों को पीलिया के प्रति जागरूक करना भी आवश्यक है।