एकता फाउंडेशन सामाजिक संगठन ने साहित्य प्रेमी परिवार को किया सम्मानित
बैतूल : एकता फाउंडेशन सामाजिक संगठन, नागपुर (महाराष्ट्र) के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. जय संजय रामटेके जी ने एक अनूठी मिसाल कायम की है। इनके द्वारा मध्यप्रदेश के जिला बैतूल के शहर आमला की मूलनिवासी श्रीमती प्रेमली बड़ोदे प्रेमश्री मेहरा (कवयित्री/लेखिका/समाजसेवी) जो कि बैतूल के पंडाग्रे प्राइवेट हॉस्पिटल में आईसीयू में तीन दिन रहने के बाद एम्बुलेंस से सीधे रेलवे हॉस्पिटल, नागपुर और उनके माध्यम से रिफर होकर कुणाल प्राइवेट हॉस्पिटल नागपुर में लगभग दस दिनों से आईसीयू में गंभीर अवस्था में भर्ती है।
वर्तमान में अस्वस्थ मरीज कवयित्री, लेखिका व समाजसेवी से मिलने के लिए सीधे कुणाल हॉस्पिटल पहुंचे और वहां परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर हालचाल जाना और परिवार को विषम परिस्थिति में एकजुट रहकर साहित्यप्रेमी कवयित्री जी के शीघ्र ही स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की तथा परिवार के मुखिया मनलाल बड़ोदे राधेप्रेम मेहरा (कवि/लेखक/समाजसेवी), श्रीमती प्रेमली बड़ोदे प्रेमश्री मेहरा (कवयित्री/लेखिका/समाजसेवी), डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा (कवि/लेखक/समाजसेवी), श्रीमती आरती बड़ोदे प्रियाश्री मेहरा आदि सभी साहित्यप्रेमियों को उनके उपनाम करण संस्कार सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा माताजी के अस्वस्थ होने के कारण उनके स्थान पर उनका सम्मान पत्र उनके अनुज पुत्र हरिप्रसाद बड़ोदे को देकर सम्मानित किया है।
एकता फाउंडेशन सामाजिक संगठन के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. जय संजय रामटेके के द्वारा उनके इस सराहनीय कार्य की सभी उपस्थित लोगो एवं नगरवासियों के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की। आमला शहर के मेहरा समाज के बड़ोदे परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों के लिए कुणाल हॉस्पिटल नागपुर के स्टॉफ सहित हरिप्रसाद बड़ोदे, दुर्गा बड़ोदे, रुहान बड़ोदे, मृदुल बड़ोदे बैतूल, धनराज बेले, गीता बेले शाहपुर, अमरनाथ खातरकर, करुणा खातरकर आमला, कपिल चौहान भोपाल एवं बड़ोदे परिवार में वर्तमान में विषम परिस्थिति होने के बावजूद सम्मान पाना गौरव की बात है।
यह खबर आमला शहर, मेहरा समाज और बड़ोदे परिवार एवं रिश्तेदारों में पता चलने पर सभी ईष्ठ मित्रों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों के द्वारा इस स्थिति में भी सम्मान प्राप्त करने के लिए अनंत शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए श्रीमती प्रेमली बड़ोदे प्रेमश्री मेहरा (कवयित्री/लेखिका/समाजसेवी) के शीघ्र ही स्वस्थ होकर घर लौटने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है।