राज्य में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में करें बदलाव - डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ.प्रतीक उमरे ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल की कक्षाएं सुबह लगाने का आग्रह किया है।डॉ.प्रतीक उमरे ने कहा कि प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने लगी है जिसके कारण न केवल आम लोग,बल्कि स्कूली बच्चे भी हलाकान हो रहे हैं।तेज धूप की वजह से स्कूल तपने लगे हैं और पंखों की गर्म हवाओं से बच्चों का बुरा हाल हो रहा है। इसके बाद भी कक्षाएं शाम 4 बजे तक संचलित हो रही है। कुछ दिनों से तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है।तेज धूप और गर्मी की वजह से लोग जरुरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं।ऐसे में स्कूली बच्चे 4 से 5 घंटे कक्षाओं में तपती छत के नीचे बैठ रहें हैं। गर्मी से परेशान हो रहे हैं जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।दोपहर स्कूल में व्यतीत करने के बाद घर लौटने पर बच्चों का बुरा हाल हो रहा है।5वीं एवं आठवीं की परीक्षाएं चल रही है जबकि स्थानीय कक्षाओं की परीक्षाएं प्रारंभ होने वाली है।परीक्षा के दौरान भी बच्चों को गर्मी की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि गर्मी को देखते हुए अब स्कूलों की कक्षाएं सुबह लगाई जाए।