साय सरकार की कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात
भारतीय जनता पार्टी ने जो वादा किया उसे निभाया भी: प्रमोद कुमार रात्रे
दल्लीराजहरा:– प्रमोद कुमार रात्रे (पार्षद,वार्ड क्रमांक 25 दल्लीराजहरा) ने छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने जो कहा था उसे पूरा किया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते को 53 प्रतिशत किए जाने की 3 मार्च को विधानसभा में की गई घोषणा को पूरा कर राज्य के 3.84 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को होली की सौगात दी है।
प्रमोद ने बताया कि वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों को अब 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। जबकि छठवें वेतनमान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, अब उन्हें 246 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त होगा। यह वृद्धि 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी और इसका भुगतान मार्च 2025 के वेतन के साथ अप्रैल माह में किया जाएगा। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी किए जाने से राज्य सरकार पर करीब 540 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 3 मार्च को विधानसभा में वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट में शासकीय सेवकों को 53 प्रतिशत महंगाई दिए जाने की घोषणा की थी।
कर्मचारियों को प्रतिमाह लाभ (रुपए में)
चतुर्थ श्रेणी
544 से 1500
तृतीय श्रेणी
638 से 2775
द्वितीय श्रेणी
1800 से 5325
प्रथम श्रेणी
2250 से 6375