ग्राम भरुवाडीह कला में शराबबंदी एवं नशा मुक्ति अभियान पर जन जागरूकता रैली आयोजित
ग्राम पंचायत भरुवाडीह कला की सरपंच श्रीमती चित्ररेखा सेतकुमार बंजारे के नेतृत्व में गांव में नशा मुक्ति एवं शराबबंदी के समर्थन में एक विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में ग्राम की समस्त महिलाओं एवं नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
रैली के दौरान प्रतिभागियों ने नशा मुक्ति से जुड़े नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और शराब, तंबाकू तथा अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। सरपंच चित्ररेखा बंजारे ने अपने संबोधन में कहा कि नशा समाज के विकास में बाधा उत्पन्न करता है और इसे समाप्त करने के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा।
गांव के नागरिकों ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि वे अपने परिवार और समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता फैलाएंगे। इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक, युवा एवं महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ग्राम महिला संगठन के संरक्षक पूर्व जनपद सदस्य प्यारी निषाद ने कहा कि यह रैली नशा मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी और ग्रामीणों को स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगी।