तिल्दा नेवरा: बहेसर सरपंच ने तुरतुरिया में किया होली मिलन कार्यक्रम

तिल्दा नेवरा: बहेसर सरपंच ने तुरतुरिया में किया होली मिलन कार्यक्रम

तिल्दा नेवरा: बहेसर सरपंच ने तुरतुरिया में किया होली मिलन कार्यक्रम

तिल्दा नेवरा: बहेसर सरपंच ने तुरतुरिया में किया होली मिलन कार्यक्रम


तिल्दा नेवरा के समीपस्थ ग्राम पंचायत बहेसर के सरपंच सेवक दास बर्मन ने विजई होने के बाद तुरतुरिया में मन्नत एवं होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में उपसरपंच उमेश निर्मलकर सहित पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित हुए। सरपंच सेवक दास बर्मन ने उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं अपने शुभचिंतकों का आभार माना।

उन्होंने कहा कि मेरी जीत ग्राम के जनता की जीत है, जनता ने मुझ पर विश्वास कर विजई बनाया है और मै जनता के विश्वास पर खरे उतरने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा। सरपंच ने उपस्थित सभी जनों को भोजन भी करवाया।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3