पार्षद हेमकुंवर तारम ने स्वयं उपस्थित रहकर कार्रवाई बोर की मरम्मत
वार्ड पार्षद की सूझबूझ से हुआ कार्य
चिखलाकसा: नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद हेमकुंवर तारम ने वार्ड में स्थित बोर की मरम्मत स्वयं उपस्थित होकर करवाई।भीष्म गर्मी आने से पूर्व ही युवा पार्षद हेमकुंवर ने वार्ड वासियों को पानी की समस्याओं से निजात दिलाने हेतु खराब हुए बोर को तत्काल मरम्मत करवाया।हेमकुंवर ने कहा कि उनका सर्वप्रथम कार्य वार्ड क्रमांक 1 में हो रही विभिन्न समस्याओं को तत्काल सुनकर उन्हें हल करना। वार्ड वासियों ने तत्काल हुए बोर मरम्मत के लिए वार्ड पार्षद हेमकुंवर का धन्यवाद किया।
हेमकुंवर ने कहा कि आने वाले महीनों में गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी जिसके चलते पानी की पूर्ति करना अति आवश्यक कार्य है।वार्ड वासियों से जिस सोच और विचारों के साथ मुझे पर भरोसा जताया है मैं उस पर खरी उतरूंगी।