नगरीय निकाय चुनाव के मतगणना को लेकर भाजपा ने दिया कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण
बालोद । भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा आज नगरीय निकाय के मतगणना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को मतगणना स्थल में जाने से लेकर मतगणना की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया गया जिला भाजपा अध्यक्ष चेमन देशमुख ने अपने उदबोधन में कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का हर कार्यकर्ता की मेहनत से हम श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हैं सबकी मेहनत रंग लाने वाली है इस हेतु सभी कार्यकर्ताओं नेताओ को उन्होंने धन्यवाद दिया उन्होंने मतगणना को लेकर बताया कि मतगणना टेबल में अंतिम तक सभी कार्यकर्ताओं को रहना है मशीन से गणना होनी है किसी भी प्रकार का कोई संदेह होने पर तुरन्त आपत्ति दर्ज करवाना है अंतिम निर्णय आने तक किसी को भी मतगणना स्थल परिषर से बाहर नही आना है कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए नगर पालिका बालोद की प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का चुनाव में ईमानदारी और पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य करने वालो का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर चुनाव संचालक यज्ञदत्त शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार जिला महामंत्री देवेन्द्र जायसवाल मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा जिला कार्यलय मंत्री लोकेश श्रीवास्तव सहित सभी पार्षद प्रत्याशी एवं उनके गणना अभिकर्ता उपस्थित रहे।