लकेस विघा सागर पब्लिक स्कूल जर्वे मे मनाया गया वार्षिक उत्सव

लकेस विघा सागर पब्लिक स्कूल जर्वे मे मनाया गया वार्षिक उत्सव

लकेस विघा सागर पब्लिक स्कूल जर्वे मे मनाया गया वार्षिक उत्सव

लकेस विघा सागर पब्लिक स्कूल जर्वे मे मनाया गया वार्षिक उत्सव 


सक्ती। लकेस विघा सागर पब्लिक स्कूल जर्वे मे वार्षिक उत्सव धूमधाम मनाया गया। सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती माता की छायाचित्र की विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा शानदार नृत्य, ड्रामा, भाषणबाजी किया गया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति से विद्यालय प्रांगण में देशभक्ति मय उत्साह जनक वातावरण बना रहा। भारी संख्या में लोग वार्षिक उत्सव का आनंद लेने स्कूल पहुंचे थे। स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों को सामाजिक, सांस्कृतिक, और शैक्षिक दृष्टिकोण से समृद्ध करने का अवसर प्राप्त होता है। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गेंदराम मनहर .हरदयाल पटेल  राजा अग्रवाल ज्ञानिक भुवन श्रीवास ईतवार दास रामेशवर पटेल घनशयाम कंवर लखन कंवर एवं पालक गण आसपास के वरिष्ठ नागरिक के द्वारा कार्यकम की सरहाना करते हुए संचालक लकेशवर श्रीवास. पूनम श्रीवास एवं टिचर पायल .आशा यादव. अजली यादव. रम्भा दिनकर स्कूल के बच्चो की तारीफ करते रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3