देवकर नगर पंचायत दुःखी आत्मा पार्टी ने की ऐतिहासिक जीत
दोनों राष्ट्रीय पार्टी को पटखनी देकर प्राप्त किया विजय जीत का श्रेय जनता जनार्दन और कार्यकर्ताओं को
मेघू राणा बेमेतरा/ देवकर। नगरीय निकाय चुनाव 2025 इस बार देवकर नगर के लिए बहूत ऐतिहासिक और चौंकाने वाला रहा क्योंकि नगर में शुरू से ही चाहे पूर्व में ग्राम पंचायत था तब और बाद में नगर पंचायत बनने के बाद से अध्यक्ष पद पर आसीन कांग्रेस पार्टी के समर्थित उम्मीदवार ही विजय प्राप्त करता आया है आम जनता ने जब जब चुनाव हुआ कांग्रेस पार्टी को ही अपना मतदान करता आया है परन्तु इस बार यह जीत का शिलशिला बुरी तरह शर्म नाक तरिके से टूट गया इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पांच दावेदार मैदान पर थे जिसमें त्रिकोणीय मुकाबला था भाजपा पार्टी, कांग्रेस पार्टी, और आत्मा दुःखी पार्टी के बीच कांग्रेस पार्टी से पूर्व अध्यक्ष बिहारी जैयत्रीं साहू, भाजपा से पूर्व उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, वहीं आत्मा दुःखी पार्टी से सुरेश सिहौरे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान पर थे मतदान के पूर्व लग रहा था त्रिकोणीय मुकाबला है पर मतगणना के बाद जो रिजल्ट आया उसमें कांग्रेस पार्टी कहीं भी मुकाबला में नही था भाजपा और निर्दलीय में ही टक्कर था कांग्रेस पार्टी का इतना बड़ा बुरा हाल आज तक नही हुआ था जो इस बार देखने को मिला ज्ञात हो कि इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष पद सामान्य सीट अनारक्षित था और भाजपा पार्टी ने सामान्य वर्ग से अजय अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया पर कांग्रेस पार्टी ने सामान्य वर्ग को दरकिनार कर पिछला वर्ग से बिहारी साहू पर दांव लगाया जिस दिन से ही लोगों में आम जनता में भारी निराशा और अन्दर ही अन्दर गुस्सा था जो मतदान के दौरान लोगों ने भड़ास निकाली और अपना संदेश सीधा सीधा हाई कमान तक पहुंचा दिया कि थोपा गया प्रत्याशी उन्हें पसंद नही है।
नगर पंचायत देवकर में 5511 मतदाताओं की संख्या है जिसमें 4365 मतदाताओं ने अपनी अपनी मत का उपयोग करते हुए कांग्रेस पार्टी को मात्र 639 मत प्राप्त हुए, भाजपा पार्टी को 1595 मतदाताओं ने पसंद किया वहीं आत्मा दुःखी पार्टी से सुरेश सिहौरे को 1977 मतदाताओं ने अपना अपना मतदान कर अध्यक्ष पद की ताज पहना दिया जो एक ऐतिहासिक और बड़ा फैसला माना जा रहा है
हालांकि पन्द्रह वार्डो में पार्षद प्रत्याशीयों में 08 भाजपा,06 कांग्रेस और 01 निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव जीता है ।
सुरेश सिहौरे का चुनाव जितने में उसका धोषणा पत्र जिसमें आम जनता के लिये बहूत सारी सुविधाएं उपलब्ध एवं पानी टैक्स,घर दुकान टैक्स,राशण फ्री उपलब्ध कराने का वादा है साथ ही साथ दोनों राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों का पूर्व में सन्तोष जनक कार्य प्रणाली का न होना आदि अनेक कारण है।
जीत के साथ अब देखना है सुरेश सिहौरे का अगला कदम क्या होता है