महाकाल सेना नारि शक्ति की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न

महाकाल सेना नारि शक्ति की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न

महाकाल सेना नारि शक्ति की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न

महाकाल सेना नारि शक्ति की बैठक सफलता पूर्वक संपन्न 


माघ पूर्णिमा के साथ भगवान शिव की उपासना करने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह और भी चरम स्तर पर है शिवरात्रि समीप है और सभी अपने अपने तैयारियों में जुटे हैं । ऐसे में अंचल के सबसे बड़े आयोजन महाशिवरात्रि महोत्सव की चर्चा समूचे प्रदेश में हो रही है, ज्ञात रहे कि इस वर्ष महाशिवरात्रि २६ फ़रवरी को है जिसकी पूर्व संध्या २५ फ़रवरी को महाकाल सेना बिलासपुर के द्वारा स्थानान्तरित जगह सीएमडी कॉलेज मैदान पर भजन संध्या आयोजित की जा रही है । 

बैठक में मुख्य संरक्षक तामेश कश्यप ने बताया कि सभी तैयारी जोरो पर है और यह आयोजन पूर्ण रूप से निशुल्क होगा । बशर्ते सभी परिवार के साथ आएं, कार्यक्रम को सफल बनाने असामाजिक तत्वों को प्रवेश ना देने पर हम जोर देतें हैं । २६ फ़रवरी को भव्य भंडारा का आयोजन है, जिसमें समूचा शहर सादर आमंत्रित है हमारा संकल्प है कि महाशिवरात्रि के दिन कोई भी निराहार न रहे । २८ फ़रवरी शोभायात्रा के मार्गदिशा पर प्रकाश डालते हुए बताया ,यह पूर्व के शोभायात्रा से भी अधिक विशाल होगा जो कि आनंदा होटल के सामने से प्रारंभ होकर तारबाहर होते हुए शिव टॉकीज, गांधी चौक, गोल बाज़ार, सिम्स, ईद-गाह चौक, मध्य नगरी चौक होते हुए अष्टमुखी श्री शिव मंदिर पर समापन होगा । उन्होंने सभी शहर वासियों से सहयोग की कामना भी की है ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3