परिक्षेत्रीय साहू समाज टाउनशिप ए और बी का वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ ओपन एयर थियेटर में मनाया गया
परिक्षेत्रीय साहू समाज टाउनशिप ए और बी का वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ ओपन एयर थियेटर में मनाया गया
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मां कर्मा की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l तत्पश्चात बच्चों, महिलाओ और पुरुषों का विभिन्न खेल कूद-प्रतियोगिता संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में शाम 5.30 बजे स्वल्पाहार के बाद द्वितीय सत्र अतिथियों के आगमन के साथ प्रारंभ हुआ। बच्चों एवं महिलाओं ने गीत नृत्य एवं कविता के माध्यम से दर्शको उपस्थित अतिथियों /सामाजिक बंधुऔ का भरपूर मनोरंजन किया गया।
विध्या साहू ,लक्ष्मी साहू , काव्या साहू ,अदिति साहू ईशानी साहू लावण्या साहू, एवं श्रेया साहू ने छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किये । उमय साहू ने डास किया एवं श्रेया साहू ने गीत प्रस्तुत किया। टाउन शिप ए से दामिनी साहू एंड ग्रूप एवं विद्या साहू एवं ग्रुप व्दारा ग्रुप डांस किया गया। बाल पासिंग महिला में निर्मला साहू प्रथम रंजना साहू द्वतीय बच्चों के बाल पासिंग में काव्या साहू प्रथम एवं प्रिया साहू द्वितीय गोली चम्मच (महिला) विमला साहू प्रथम उषा साहू द्वितीय गोली चम्मच बच्चों का - नेहा साहू प्रथम एवं हिमांशी साहू व्दितीय सेक्टर दौड (महिला) धरमिन साहू प्रथम रामेश्वरी साहू द्वितीय सेक्टर दौड़ (पुरूष) धनश्याम सिह साहू प्रथम संतराम साहू द्वितीय सेक्टर दौड़ बच्चे गौरव साहू प्रथम हिमांशु द्वितीय
बाल पासिंग (पुरुष) हरिश्चंद्र प्रथम घनाराम साहू व्दितीय मोमबत्ती दौड़ युगल में धनराज साहू एवं निर्मला साहू प्रथम और अजीत साहू एवं हेमलता साहू द्वितीय रहा।
प्रतिभा सम्मान में राज्य स्तरीय बाक्सिंग में अदिति साहू को गोल्ड मैडल , काव्या साहू को ब्रांज मेडल जीतने पर श्रृंखला साहू, को खेल , दीक्षा साहू को एमबीबीएस में सेलेक्शन में एवं ईश्वरी साहू और संत राम साहू को नेहरू अवॉर्ड मिलने पर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी 25 मार्च और 26 मार्च को पापमोचनी एकादशी के दिन होने वाली दो दिवसीय आयोजन में पूरा परिवार सम्मिलित हो l इस आयोजन में में हमारे समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा की जयंती मनाई जाएगी l साथ ही आदर्श विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह होगा l अपने आसपास में विवाह योग्य युवक एवं युवती जिनकी सगाई हो तो उनके नाम भी निशुल्क आदर्श विवाह में दें l ताकि उन्हें सम्मिलित कर सके l समाज में नौजवान युवतियों को समाज के नियम और समाज में कैसे व्यवहार रखना है इसकी जानकारी दें ! परिवार में उन्हें एक होकर रहने का संस्कार दें l परिवार की एकता से समाज बनता है समाज की एकता से गांव और शहर , शहर और गांव की एकता से मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है l हमें हमेशा एक दूसरे का सहयोग और सामंजस्य बनाकर रखना होगा l तभी गांव शहर और राष्ट्र का विकास होगा l
उपाध्यक्ष रेखु राम साहू ने समाज के नियम में हुए बदलाव के संबंध में जानकारी दी हमारे समाज ने सबसे बेहतरीन बदलाव किए हैं जिसमें दो प्रमुख रूप से महिलाओं को सम्मान देने के रूप में हुई है l पति की मृत्यु पर माता और बहनों को चूड़ियां घर में ही उतारने और बेटे एवं बेटियों की शादी में उन्हें प्रमुख रूप से बच्चों को आशीर्वाद देने मोर सौपने की प्राथमिकता दिया गया है l
द्रौपदी साहू ने कहा कि हमारा समाज सबसे अग्रणी समाज में गिना जाता है हमें इसको बनाए रखना है l बड़ा भाई होने का मतलब यह है सभी को साथ लेकर चले l छोटे का भी सम्मान करें l समाज ने आदर्श विवाह की जो परंपरा चालू किया है उसे अन्य समाजों के अलावा सरकार ने भी अपनाया है l जिससे बेटे बेटियों का विवाह आसानी से निशुल्क हो जाता है l
मृत्यु भोज जैसी परंपरा को खत्म करने या फिर सादा भोजन करने की समाज की पहल है l इसका मैं सम्मान करती हूं तथा आप सबसे भी निवेदन करती हो कि समाज के नियमावली को बनाए रखने में सहयोग करें l
कार्यक्रम में भूमिका साहू, अंजू साहू प्रतिमा साहू, कस्तुरी साहू, रूचि साहू, टेमिन साहू नीरा साहू शिवकुमारी सीमा साहू कल्याणी साहू नोमेसवरी साहू हेमपुष्पा साहू, कुसुम साहू मालती साहू रेणुका.साहू तरुणा साहू सत्या साहू सीता साहू चंद्रिका साहू अनीता साहू चितरेखा साहू ओम साहू रेख साहू, तनूजा साहू सुषमा साहू लक्ष्मी साहू दामिनी साहू नमिना साहू चेतन लाल साहू लिखन साहु गजाधर साहू, गिरधर साहू जीवन राम साहू संतोष साहू चूड़ामणि साहू अपेन्द्र प्रमानंद बसंत , मुरलीधर साहू सत्यवान साहू , रोहितकुमार साहू अनिल साहू खेमलाल साहू पीयूष कुमार पीनेश साहू नूतन साहू आदि उपस्थित थे।