भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी का हर वार्ड में घर-घर जनसंपर्क
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व पालिका चुनाव 2025 के संचालक यज्ञ शर्मा व भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी ट्रक यूनियन संघ पहुंचकर ट्रक मालिकों से भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा।
रेक पाइंट में रेल्वे मजदूर संघ से मिलने पहुंची भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी।
बालोद का सर्वांगीण विकास भाजपा के नेतृत्व में ही संभव है- यज्ञदत्त शर्मा
भ्रष्टाचारियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है - प्रतिभा चौधरी
बालोद में विकास की गंगा बहाएंगे ,10 साल का सूखा समाप्त करने का समय आ गया है - प्रतिभा चौधरी
भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी का बालोद के हर वार्ड हर गली मोहल्ले में सघन जनसंपर्क जारी है, इसी बीच ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचकर ट्रक यूनियन के अध्यक्ष मनोज चांडक सचिव भवानी शर्मा, प्रफुल्ल पटेल, गोवर्धन साहू, गौरव गोयल, प्रदीप पांडे, ओमप्रकाश गुप्ता, पवन गुप्ता, से मुलाकात कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा ट्रक परिवहन संध ने अपनी महत्वपूर्ण मांगे रखी, प्रतिभा चौधरी ने कहा आप बीजेपी को जिताकर लाइए आपकी सभी मांगे पूर्ण होगी, वहां के पदाधिकारी व सदस्यों ने पूरा साथ देने का वादा किया। यज्ञदत्त शर्मा व प्रतिभा चौधरी रेक प्वाइंट रेलवे मजदूर संघ से मिलने पहुंचे, रेलवे मजदूर संघ के लगभग 250 मजदूरों ने गर्मजोशी से यज्ञदत्त शर्मा प्रतिभा चौधरी का स्वागत किया।
रेलवे मजदूर संघ के मैनेजर कैलाश बिसाई ,अध्यक्ष गजेंद्र साहू, सचिव भुवनेश्वर सोनकर, कोषाध्यक्ष जितेंद्र साहू ,दिनेश ठाकुर ,मनहरण नेताम ,विनायक साहू, लीलाधर साहू ,मोहन ,लोचन ठाकुर, सभी ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, और कहा कि पिछले 10 वषों शौचालय, आराम करने के लिए कमरा से हम सब और भी छोटी बड़ी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
प्रतिभा चौधरी ने कहा आप हमें अपना और अपने परिवार का समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दीजिए, मैं आप सब की समस्या व मूलभूत सुविधाओं को पूरा करूंगी, मैं आप सबको आस्वस्त करती हूं, और आपकी सभी मांगे पूरे करने का विश्वास दिलाती हूं,
यज्ञदत्त शर्मा ने अपील की वे भाजपा को समर्थन दे ताकि बालोद का सर्वांगीण विकास हो सके अब समय आ गया है कि नगर पालिका में कमल खिलाकर अपने शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाएं आप सभी के बीच हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आप सभी से सहयोग व समर्थन मांगने आए हैं आप सभी ने पहले भी हमें सहयोग किया था और हमने बालोद में बहुत कुछ काम किया है आपका आशीर्वाद से नगर पालिका में कमल खिलेगा आप सब की मांगे पूरी की जाएगी आप सभी से निवेदन है कि पालिका में अध्यक्ष व पार्षद भाजपा का चुने ताकि विकास आपके द्वार तक पहुंचे।
बालोद नगर पालिका प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी एवं समस्त भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने आमसभा कर जनता जनता जनार्दन से भाजपा को प्रचंड मतों से विजई बनाने की अपील की।
बड़ी संख्या में भाजपाई समाज सेवक स्वयंसेवियों ने रैली में हिस्सा लिया अध्यक्ष और पार्षद हर गली हर मोहल्ले में जाकर कमल छाप में वोट करने की अपील कर रहे हैं।
इस महा जनसंपर्क अभियान में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत पवार,वरिष्ठ नेता यशवंत जैन,पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव, शाहिद खान, शरद ठाकुर , अंबिका यादव,अमित चोपड़ा, कमलेश सोनी, राजू पटेल, रिच्छेद मोहन कलिहारी, कमल पनपालिया,शेखर वर्मा, संतोष कौशिक ,नरेंद्र सोनवानी, रिंकू राजिव शर्मा, प्रफुल्ल पटेल, एकांत पवार, ओम प्रकाश शर्मा, प्राची लालवानी,हितेश्वरी कौशिक, नीतू सोनवानी ,माना टुवानी वनिता मरकाम, शंभू पटेल ,राधा कौशिक पंकज आहूजा, जितेन्द्र साहू, गुणवंत पटेल ,शांति ठाकुर पद्मिनी साहू, विमल राखेचा ,मनी नायर ,संतोष साहू, लोकेश साहू ,रूप सिंह साहू, तरुण टावरी ,जीतू निर्मलकर, शक्ति सिंह ,राहुल सोनी ,राम रतन टावरी, संतोष शर्मा, रवि जोशी, प्रदीप कोशरिया ,नितिन पटेल, मधुकांत यदु, पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।