बेमेतरा:- देवकर नगर पंचायत में पार्षद पद सुरेश सिन्हा ने दूसरी बार जीत हासिल की
मेघू राणा बेमेतरा/देवकर:- देवकर नगर पंचायत के सबसे अनुभवी पाषर्द सुरेश सिन्हा. बात करें नगर पंचायत देवकर के नवनिर्वाचित पार्षदों की तो अनुभव के आधार पर देखा जाय तो सबसे अनुभवी पाषर्द क.1 सुरेश सिन्हा ने दूसरी बार जीत हासिल की । पहले भी पूर्व पार्षद था ।ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को, सुरेश सिन्हा ने 29 मतों से पराजित किया है। सनत चक्रधारी को कांग्रेस से कुल 115पढें , मुकेश सेन निर्दलीय कुल 51पढे ,नवनिर्वाचित औ पाषर्द सुरेश सिन्हा को कुल 145 पढ़ें - 29 मतों से विजई हुए। सुरेश सिन्हा ने बताया कि उन्होंने अपने सभी चुनाव भाजपा के रूप में ही लड़ा है। सुरेश सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित पाषर्द सुरेश सिन्हा ने कहा कि मेरी जीत मतदाताओं का विश्वास एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद एवं प्रयास से जीत का श्रेय जाता है।नगर पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रति जनमानस से मिले ऐतिहासिक जनादेश के लिए मैं सबके प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मैं समभाव से वार्ड के विकास के लिए तत्पर रहूंगा। वार्डवासियों के प्रति मैं सदैव ऋणी रहूंगा कि मुझे अपना जनमत देकर वार्ड में सेवा करने का मौका दिया है।