ट्रिपल इंजन की सरकार बनने गांव गांव में कमल खिलाने सांसद ने संभाला मोर्चा विजय बघेल
पाटन विधानसभा के ग्राम रवेली में भारतीय जनता से अधिकृत जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दिव्या कलिहारी साहु क्षेत्र क्रमांक 09 जनपद प्रत्याशी प्रणव शर्मा, सरपंच प्रत्याशी लता ताराचंद वर्मा ,भाजपा के अधिकृत प्रत्याशीयों के पक्ष माहौल बनाने सांसद विजय बघेल, मेहत्तर वर्मा, जग्गू वर्मा ,संतोष यादव, ने चुनावी सभा लिए जनपद प्रत्याशी प्रणव शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है उन्हीं की पंचायत में भी सरकार चुनना है।
सांसद विजय बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जितनी भी महत्वाकांक्षी योजना बनाई है उन सभी योजनाओं का लाभ मिले ये आप सभी के मन में भी बात रहती है की हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत हो देश की जनता ने कभी नहीं सोची था कि हमारा भी बैंक में खाता होगा एक समय कांग्रेस सरकार में राजीव गांधी ने कहा था कि मैं एक रुपए भेजता हूं जनता तक दस से पंद्रह पैसा पहुंचता है आज मोदी जी जो भी भेजते हैं पुरा का पुरा पहुंचता है बिचौलिए के पेट पर लात पड़ी उसी का दर्द तो होना है गरीबों को लुटने वालो की अब खैर नहीं है रहेंगी।
मोदी जी ने कहा था न खाऊंगा न खाने दुंगा आप सभी जनता जनार्दन ने भाजपा की केंद्र में भी और राज्य मे भी डबल इंजन की सरकार बनाई है अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना इसमें अगर एक भी कड़ी टुटती है तो विकास की गाड़ी रुकती है जिला जनपद अध्यक्ष प्रत्याशी दिव्या कलिहारी साहु ने कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की कोशिश करुंगी।
इस अवसर पर रुपेन्द्र वर्मा, थानेश्वर साहु ,धर्मेन्द्र यादव, सुधा वर्मा,रधुबर यादव, जगेश्वर साहु, शिव कुमार साहू, घासीराम साहु, ओमप्रकाश कामदेव निर्मलकर, बिहारी निर्मलकर, दामोदर ठाकुर,मन्नुबया, धनेन्द्र वर्मा,टोमन साहु, रमेश बयां,रामूराम साहु, शिव वर्मा, प्रशांत शर्मा, राजकुमार बघेल,टिकेन्द्र वर्मा,लुमेश्वर साहु, मोहन साहु, शंकर वर्मा, भानुप्रताप साहु, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे।