रचना साहित्य समिति गुरुर द्वारा 30 जनवरी 2025 की रात्रि 7 बजे ग्राम खुंदनी के बाजार चौक में पुस्तक विमोचन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन
रचना साहित्य समिति गुरुर द्वारा 30 जनवरी 2025 की रात्रि 7 बजे ग्राम खुंदनी के बाजार चौक में पुस्तक विमोचन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन
रचना साहित्य समिति गुरुर द्वारा 30 जनवरी 2025 की रात्रि 7 बजे ग्राम खुंदनी के बाजार चौक में पुस्तक विमोचन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार सेवानिवृत्त शिक्षक पुनुराम गुरुपंच की पुस्तक मोर मयारुक छत्तीसगढ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.अशोक आकाश जिला समन्वयक छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.एच.डी.महमल्ला द्वारा की गई, विशेष अतिथि देवजोशी गुलाब, शिव कुमार अंगारे,भरत बुलन्दी शामिल रहे।
विमोचन पश्चात पुस्तक पर चर्चा करते कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अशोक आकाश ने कहा मोर मयारुक छत्तीसगढ़ कवि पुनूराम गुरूपंच के दिल की सार्थक अभिव्यक्ति है जिसमें कवि छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति अपने मन का उद्गार व्यक्त किया है। लेखक साहित्य के माध्यम से अपने मन की बात समाज तक सम्प्रेषित करता है, जिससे समाज को सुदृढ़ संदेश मिलता है।
कार्यक्रम का संचालन भरत बुलन्दी ने किया द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें आमंत्रित अतिथि कवियों द्वारा काव्यपाठ किया गया। पुनूराम गुरूपंच के गणपति वन्दना से कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ, उन्होंने बेटी के जन्म पर सार्थक अभिव्यक्ति देती कविता प्रस्तुत किया । डॉ.अशोक आकाश ने वर्तमान चुनावी गतिविधियों पर निशाना साधते जनता की भ्रष्ट गतिविधियों से जनतन्त्र तो हो रहे नुकसान का संदेश दिया।
वरिष्ठ साहित्यकार शिव कुमार अंगारे ने छत्तीसगढ़ी सुमधुर सार्थक गीतों की प्रस्तुति दी। देवजोशी गुलाब ने हास्य व्यंग्य कविताओं से खूब हँसाया, सेवानिवृत्त शिक्षक पंचराम हिरवानी ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया। संचालन कर रहे कवि डॉ.भरत बुलंदी ने विभिन्न रस से सराबोर काव्य कड़ियों के माध्यम से कवि सम्मेलन को ऊँचाई प्रदान किया। पुनूराम गुरूपंच के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।