बच्चो ने माता पिता की परिक्रमा करके पूजन दिवस मनाया
खरोरा: आधुनिकता के इस चकाचौंध से दूर आजकल के बच्चे जहां 14 फरवरी को पश्चिमी सभ्यता का अनुसरण करके वेलेंटाइन डे मनाते है वही ग्रामीण क्षेत्र में आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित शासकीय प्राथमिक एवम् पूर्व माध्यमिक विद्यालय तोहड़ा में शिक्षकों की पहल पर बच्चों ने मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया।
बच्चो ने अपने पालकों का सात बार परिक्रमा करके जिस तरह गणेश जी ने अपने पिता महादेव शिवशंकर और माता पार्वती की परिक्रमा किया था उसी प्रकार अपने माता पिता की परिक्रमा करके उनका चरण स्पर्श और आरती उतारकर आज के दिन को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डोमार वर्मा ने बच्चो के माता पिता को अपने बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ संस्कार और नैतिक आध्यात्मिक शिक्षा की बात बताई।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानपाठक अजीत वर्मा ने माता पिता को संबोधित किया साथ में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती कमला वर्मा कमल साहू रितु देवांगन के साथ साथ 50 से अधिक पालक जो अपने दांपत्य के साथ शामिल हुए उसमे तिलक संतोषी निर्मलकर, भूपेंद्र प्यारी खरे, सुग्रीव देवांतिन साहू, गोपाल रानी गेंद्रे त्रिवेणी निर्मलकर उषा यादव जागेश्वरी साहू शशि यादव, रत्ना साहू पूर्णिमा यादव रूपा ध्रुव, निर्मला वर्मा, ओसमती, चित्ररेखा यादव, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।