तिल्दा नेवरा: हत्या करने की नियत से चाकू से वार करने वाले 04 लोग हुये गिरफ्तार
प्रार्थी भारत लाल निर्मलकर शाम के समय ग्राम छपोरा में अपने घर के पास खडा था उसी समय गांव का संतोष वर्मा आकर उसे शराब पिलाने कहा जिसे प्रार्थी ने मना किया तो इसी बात को लेकर संतोष वर्मा उसे गाली गलौज कर वहां से जाकर अपने लडके शुभम वर्मा और उसके दोस्तो को बताया जिस पर शुभम वर्मा और उसके अन्य दो दोस्त भारत लाल निर्मलकर के पास जाकर गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हत्या करने की नियत से चाकू से भरत लाल वर्मा के पेट के नीचे एवं बांये कमर के उपर पीठ और बांये जांघ पर माकर प्राणघातक चोट पहुॅचाये, जिसे त्वरित उपचार के लिये सरकारी अस्पताल तिल्दा नेवरा लाकर भर्ती कराया गया जहां पर उपचार जारी है।
नेवरा पुलिस ने आरोपीगण के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना पतासाजी दौरान संतोष वर्मा पिता स्व नारायण वर्मा उम्र 49 वर्ष, शुभम वर्मा पिता संतोष वर्मा उम्र 22 वर्ष,उमेश पाल उर्फ राजा पिता सोहन पाल उम्र 20 वर्ष एवं नाबालिग बालक को हिरासत में लिया गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक बटनदार चाकू को जप्त किया गया। एवं धारा 296, 351(2), 109, 3(5) बी एन एस ,25,27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपियों एवं नाबालिग बालक को ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु न्यायालय रवाना किया गया।
बाइट 1, सत्येंद्र सिंह श्याम थाना प्रभारी