23 वर्ष बाद तरपोंगी स्कूल 12वी 2002 बैच छात्र शिक्षक सपरिवार मिले

23 वर्ष बाद तरपोंगी स्कूल 12वी 2002 बैच छात्र शिक्षक सपरिवार मिले

23 वर्ष बाद तरपोंगी स्कूल 12वी 2002 बैच छात्र शिक्षक सपरिवार मिले

23 वर्ष बाद तरपोंगी स्कूल 12वी 2002 बैच छात्र शिक्षक सपरिवार मिले


 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरपोंगी में सत्र 2001 -02 में अध्धयनरत छात्र छात्राओं द्वारा छात्र शिक्षक सम्मेलन एवम सम्मान समारोह हायर सेकंडरी स्कूल तरपोंगी में रखा गया । 
कार्यक्रम का उद्देश्य 23 वर्ष पूर्व 12 वी कक्षा से निकले सहपाठियों एवम उस समय के शिक्षकों को एक साथ एक मंच पर एकत्रित करना, एवम आपसी प्रेम व्यवहार को मजबूत बनाना ,  
इस आयोजन में 50 से भी अधिक छात्र पूरे परिवार के साथ एवम शिक्षकों में सम्मानीय संतोष कश्यप , डी. पी. वर्मा, एस खलखो, जयराम बघेल, भंडारू सर, सज्जन शर्मा, ललिता भोई , अशोक वर्मा की उपस्थिति रही, कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को साल ,श्रीफल मोमेंट देकर सम्मानित किया गया, हेमंत निषाद के अगुवाई में यह आयोजन हुआ ,क्षेत्र में पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ , हसी मजाक एवम खुशनुमा माहौल में सभी मे अपने अनुभव साझा किए कार्यक्रम का संचालन खुमान वर्मा के द्वारा किया गया |

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3