वार्ड क्रमांक 14,11,12 में अध्यक्ष प्रत्याशी रवि जायसवाल का जनसंपर्क

वार्ड क्रमांक 14,11,12 में अध्यक्ष प्रत्याशी रवि जायसवाल का जनसंपर्क

वार्ड क्रमांक 14,11,12 में अध्यक्ष प्रत्याशी रवि जायसवाल का जनसंपर्क

वार्ड क्रमांक 14,11,12 में अध्यक्ष प्रत्याशी रवि जायसवाल का जनसंपर्क 


दल्लीराजहरा: नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी रवि जायसवाल द्वारा कांग्रेसजनों संग वार्ड क्रमांक 14,11,12 में धुआंदार रैली के माध्यम से किया डोर टू डोर जनसंपर्क ।

जनसंपर्क में बड़ी संख्या में उमड़ी वार्डवासियों की भीड़ के साथ रवि जायसवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 14 में पार्षद श्रीमती प्राची सिन्हा , वार्ड 11 में पार्षद चंद्रप्रकाश (चंदू) सिन्हा , वार्ड 12 में पार्षद श्रीमती परमेश्वरी निषाद को तथा अध्यक्ष पद हेतु स्वयं को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील करी ।

धुआंदार जनसंपर्क के दौरान वार्ड 14 प्रभारी महेंद्रन अप्पू , वार्ड 11 प्रभारी जय प्रकाश यादव , वार्ड 12 प्रभारी अजय नोनहारे , संतोष पांडेय , संगीता नायर , ममता पांडे , भरत देवांगन , परितोष हंसपाल , अयान अहमद , जावेद खान , आकाश सिंह , निहाल , राघवेंद्र , रेजिन अब्राहम , मुरली , दीपक एवं सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन सम्मिलित रहे ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3