तिल्दा नेवरा: नगरीय निकायों के चुनाव में ईवीएम जीता, जनता हारी।
पंचायत चुनाव में मतपत्र से जनता जीती_ छाया वर्मा
पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में हुए नगरीय निकायों के चुनाव को भाजपा द्वारा पहले मत पत्रों से कराए जाने की घोषणा की थी फिर एन वक्त में ईवीएम मशीनों से चुनाव करने का ऐलान कर दिया वह भी नए तरह का ईवीएम मशीन से। और नतीजा सबके सामने है। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन से नगरीय निकायों के चुनाव कराने से जनता हार गई और ईवीएम जीत गया। उन्होंने कहा कि कुछ अल्प स्थानों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश जगहों पर ईवीएम मशीन ने अपना काम कर दिया।
उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में जिन जिन स्थानों पर कांग्रेस पार्टी काफी मजबूत स्थिति में थी उन स्थानों पर भी कांग्रेस की हार हो गई।जिसे जनता भी नहीं पचा पा रही है। जनता भी कह रही है कि हमने कांग्रेस को वोट दिया लेकिन परिणाम कुछ दूसरा निकल आया।अगर नगरीय निकायों के चुनाव मत पत्र से होते तो परिणाम कुछ दूसरा होता।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव मत पत्रों के जरिए कराए गए जिसमें कांग्रेस समर्थित लोग भारी संख्या में जीतकर आए है। मत पत्र से चुनाव कराने पर जनता की जीत हुई है। जिसे स्पष्ट समझा जा सकता है।