तिल्दा नेवरा: बलौदा बाजार आगजनी मामले में अंबिकापुर जेल से छुटकर आए तिल्दा क्षेत्र के 3 युवकों का जोरदार स्वागत
तिल्दा नेवरा: बलौदा बाजार आगजनी मामले में अंबिकापुर जेल से छुटकर आए तिल्दा क्षेत्र के 3 युवकों का जोरदार स्वागत
बलौदा बाजार आगजनी मामले में आरोपी बनाए गए लगभग सभी लोगों की जमानत हो रही है। इसी मामले में तिल्दा नेवरा क्षेत्र से भी 3 युवक अंबिकापुर जेल में बंद थे जिनका जमानत होने पर आज सुबह अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से तीनों युवक तिल्दा पहुंचे जहां प्लेटफॉर्म से ही जोरदार स्वागत कर रेलवे स्टेशन से बाहर आए जहां डीजे, ढोल नगाड़ों, फूल मालाओं व नारेबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। भरी संख्या में सतनामी समाज के लोग तिल्दा रेलवे स्टेशन पर उपस्थित थे। जोरदार नारेबाजी के साथ युवकों का स्वागत किया गया। व रेल्वे स्टेशन से रैली निकाली गई।
बता दें तीनों युवक योगेश गेड्रे तिल्दा नेवरा, संदीप चेलक तुलसी एवं भगवती बारले ग्राम बरतोरी निवासी को भी बलौदा बाजार आगजनी मामले में आरोपी बनाकर अंबिकापुर के जेल में भेजा गया था। जमानत मिलने पर आज तीनों तिल्दा नेवरा पहुंचे और रेल्वे स्टेशन से ही उनका जोरदार स्वागत किया गया।