दल्ली राजहरा में 25 साल बाद खिला कमल , तोरण लाल साहू को जनता ने दिया अपना आशीर्वाद
प्रदेश सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नगर पालिका चुनाव में भाजपा अध्यक्ष तोरण लाल साहू जी और 15 पार्षदों को एकतरफा जीत दिलाने के लिए नगर की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि भाजपा की यह जीत कार्यकर्ताओं की अटूट मेहनत और भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख जी का कुशल नेतृत्व का परिणाम है। जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख जी के नेतृत्व में पूरे जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में एकजुटता दिखाई दीं और वह परिणाम में भी बदला, एक तरफ देश में मोदी जी की गारंटी थी जिसपर जनता को पूरा विश्वास है और दूसरी तरफ प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव जी का सुशासन है जिसपर जनता ने अपना विश्वास दिखाया और भाजपा को एकतरफा मतदान किया जिसके फलस्वरूप आज सिर्फ दल्ली राजहरा ही नहीं, सिर्फ बालोद जिले में नहीं पूरे प्रदेश से कांग्रेस कासूपड़ा साफ हों गया है। आज भाजपा ट्रीपल ईंजन की सरकार बनाने में सफल हो गई हैं। जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है। दूसरी तरफ कांग्रेस दल्ली राजहरा में पिछले 05 सालों में सिर्फ भ्रष्टाचार तक सिमट कर रह गई जनता ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान किया है दल्ली राजहरा की जनता को अच्छी तरह से याद है पिछले 05 सालों में नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा बोर तो कराया गया मगर उसमें न तो हेंडल लगाया गया न ही पंप सिर्फ बिल निकालकर जनता को ठगा गया कि बोर हो गया है जिसमें पानी नहीं निकलता है ऐसे बहुत से उदाहरण है जानबूझकर ग़रीब जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसाया गया सिर्फ और सिर्फ घटीया निर्माण कार्य किए गए जहां आवश्यकता नहीं है वहां शासन के पैसों का खुलेआम दुरुपयोग जिसका जीवांत उदाहरण मां काली मंदिर में बनाया गया पार्किंग स्थल ऐसा लगता है सिर्फ बिल निकालनें के लिए उसे बनाया गया है जनता तो उसका उपयोग कर नहीं सकतीं, और एक 02 स्कूल के सामने पुलीया निर्माण जो आम जनता के लिए जानलेवा बना हुआ है मगर सिर्फ बिल निकाल कर शासन के पैसों का बंदरबांट किया गया ऐसे बहुत से उदाहरण है जिनमें वार्ड क्रमांक 24 का टाउनहॉल है जिसे अपने लाभ के लिए बिना शासन की अनुमति के तोड़ दिया गया और लाखों का मलबा कहां गया आज भी जांच चल रहा है, बिना निर्माण कार्य के नाली का बिल निकाल लिया गया, पिछले 05 सालों में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बना दिया था है जनता ने दिखा दिया कि भ्रष्टाचार का अंत कैसे करना है और अपना साथ, अपना विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर दिखाया और सरल मिलनसार तोरण लाल साहू जी को अध्यक्ष पद पर एकतरफा जीत दिला दिया और साथ ही पूर्ण बहुमत के साथ 15 पार्षदों को भी अपना आशीर्वाद दिया है।
मुश्ताक अहमद ने नगर की जनता का पुनः धन्यवाद किया और कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष तोरण लाल साहू जी आपकी अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरेंगे और नगर में प्राथमिकता के साथ सभी जरूरी कार्य किए जायेंगे जिसमें सबसे पहले सभी को मूलभूत सुविधाएं और नगर के विकास के लिए कार्य किया जावेगा और नगर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जावेगा।