प्रत्याशीयों जीताने का संकल्प लिया कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए सांसद विजय बघेल

प्रत्याशीयों जीताने का संकल्प लिया कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए सांसद विजय बघेल

प्रत्याशीयों जीताने का संकल्प लिया कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए सांसद विजय बघेल

प्रत्याशीयों जीताने का संकल्प लिया कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए सांसद विजय बघेल 


साजा विधानसभा के ग्राम बीजागोड में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा विशिष्ट अतिथि अजय साहु भाजपा जिलाध्यक्ष ,पुर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी,नगर पंचायत अध्यक्ष साजा हिमांशु वर्मा ,मंडल अध्यक्ष बुलक साहु ,जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 खैरझिटीकला से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्री मती प्रीती गोपेन्द्र पटेल को विजय दिलाने सांसद विजय बघेल ने आमसभा लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा गोवेन्द्र पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुर्व में कांग्रेस की सरकार में पांच साल तक पुरे प्रदेश में भय का माहौल था सांसद विजय बघेल जी घोषणा पत्र समिति के संयोजक बने और ऐसी जनहितैषी घोषणापत्र लाई।

जिसकी बदौलत भाजपा सत्ता में आई आज उन्हीं की घोषणा एक एक कर विष्णु देव साय जी पुरा कर रहे हैं सभी माता बहनों के चेहरे में खुशहाली है महतारी वंदन योजना जब हम घर घर जाकर पुछते है तो दिल गद गद हों जाता है कांग्रेस के मंत्री गण पांच साल तक ठगने का काम किये है उन से बचना है, अजय साहु भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि साजा विधानसभा में अन्याय चल रहा था बिसनपुर की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा आप ही ने अन्याय करने वाले को अपने एक मत के अधिकार से भगाएं है ये आप की ताकत है इसी ताकत का आपने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशीयों को अपने मत से विजय बनाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है सांसद विजय बघेल जी ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा पार्टी है तो आप कार्यकर्ताओं की बदौलत है।

जिसके सबसे ज्यादा सांसद विधायक सरपंच जनपद जिला भाजपा के है,कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है जो कहती हैं वो कभी करती नहीं है जो कहती हैं वो कभी करती नहीं है ये देश ने फ़िर से जनादेश देकर दुसरी बार मोदी जी को और मुझे फिर से दुबारा सांसद बनाया है जब एक कढ़ी टुटती है तो विकास की गाड़ी रुक जाती है सरलता और सहजता से एक भी कड़ी टुटती नहीं चाहिए जैसे परिवार बिखरता है उसी तरह से अपने गांव का विकास रुकता है कांग्रेस ने प्रधानमंत्री आवास की दुर गति कर के रख दिए था दुसरे प्रदेश में मकान बन रहे थे प्रदेश की जनता के मन में किल की तरह चुभ रही थी मोदी जी ने आदेश किया प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की फाइल पर हस्ताक्षर होगा मोदी जी की गारंटी संकल्प से सिद्धी तक विष्णु देव साय जी मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास की फाइल में हस्ताक्षर किए और कहा था जब 18 लाख आवास को स्वीकृति नहीं करुंगा तब तक सरकारी बंगला में कदम नहीं रखुगां ये उसी का प्रतिफल है कि जगह जगह गरीबों के पक्के मकान बन रहें हैं।

पालिका से पालिमेन्ट तक आप ने कठिन परिस्थितियों में जीता कर बता दिया हमने बनाया है हम ही संवारेंगे इस लिए जो विश्वास आपने लोकसभा विधानसभा में जताया है वो ही विश्वास फिर से दिखाना है ओभ प्रकाश जोशी पुर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी है जो ठान लेती है वो कर के रहतीं हैं कांग्रेस ने जाती में बांटने का काम किया हमें बटना नहीं है एक जुटता के साथ में डटना है बटोगे तो कटोगे एक रहेंगे तो सैफ रहेंगे इस लिए हम सभी को एक हों कर एक मत से एक जुटता से सभी प्रत्याशियों को विजय बनाना है इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बुलक साहु, ईश्वर पटेल, विनोद शर्मा ,ओंकार बघेल ,लुकराम साहु ,सोनु पटेल, रोहित राजपूत ,समस्त जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3