जनपद पंचायत डौंडी क्षेत्र क्रमांक 09 से सदस्य पद हेतु रोमन सहारे ने भरा नामांकन
क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन व आशीर्वाद से नामांकन फार्म भरा गया
दल्ली राजहरा(डौंडी) - आज जनपद पंचायत डौंडी के क्षेत्र क्रमांक 09 से छत्तीसगढ़िया माटीपुत्र,समाज सेवी, एवं लोकप्रिय जनपद सदस्य उम्मीदवार रोमन सहारे ने नामांकन भरा,नामांकन भरने समर्थन में क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति लक्ष्मण सोनवानी, श्याम राम,लिखन देवहारी, देवधर तारण,संदेश कुमार कौडो सहित क्षेत्र के अनेक गांव से समर्थन पहुंचे।
वहीं रोमन सहारे ने कहा कि मुझे क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद और प्रेम है कि आज मैने इस पद हेतु प्रत्याशी के रूप में मौजूद हु,क्षेत्र के सर्वांगीण विकास एवं क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए मै सदैव तत्पर रहूंगा।इसी उद्देश्य से मैने आज नामांकन भरा है। निश्चित रूप से क्षेत्र वासियों का प्रेम मुझे सदैव मिलता रहेगा।